लॉक डाउन में रोज 20 हजार फूड पैकेट्स
चार जगहों से भोजन वितरण का
प्रबंध कर रहा है लोढ़ा फाउंडेशन
भोजन निर्माण में हाइजिन व वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल
6 अप्रैल, 2020
मुंबई। लॉक डाउन के माहौल में जरूरतमंद लोगों के लिए लोढ़ा फाउंडेशन ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में चार स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की है। दक्षिण मुंबई, वसई, ठाणे और डोंबिवली के इन चारों स्थानों पर रोजाना 20 हजार से भी ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा ने कहा है कि चारों भोजन केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि बिलकुल सही समय पर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंच रहा है।
मुंबई महानगर परिक्षेत्र के दक्षिण मुंबई में गामदेवी स्थित शारदा मंदिर स्कूल, वसई के पास हाईवे पर स्थित लोढ़ा धाम, ठाणे के माजीवाड़ा स्थित लोढ़ा स्कूल एवं डोंबिवली के पलावा स्थित लोढ़ा वर्ल्ड स्कूल में भोजन बनाने की व्यवस्था की गई है। लोढ़ा ग्रुप एवं लोढ़ा वेंटर्स के सहयोग से चलाए जा रहे इस उपक्रम के बारे में श्रीमती लोढ़ा ने बताया कि इन चारों जगहों से टेम्पो में भरकर रोजाना सुबह व शाम दोनों समय भोजन के वक्त अलग अलग मेनू के अनुसार लोगों को उनकी जगह पर ही फ़ूड पैकेट में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा अपने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय स्वंयसेविय़ों के सहयोग से दैनिक मजदूरी से पेट पालनेवाले लोगों, जरूरतमंद ग्रामीणों, ऑटोरिक्शा व टैक्सी चालकों, व कंस्ट्रक्शन मजदूरों सहित सभी जरूरतमंद लोगों को रोजाना 20 हजार से भी संख्या में फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है। इतनी ज्यादा संख्या में बन रहे फूड पैकेट्स के निर्माण व पैकेजिंग में हाइजिन तो मेंटेन हो ही रहा है, वितरण में भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जरूरतमंद लोगों को हर हाल में फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के खिलाफ जंग में 22 मार्च की रात को लोगों से घर में ही रहने की अपील थी। इसके तत्काल बाद 23 मार्च की शाम को ही लोढ़ा फाउंडेशन ने निर्णय लिया था कि जरूरतमंद लोग भोजन से वंचित न रहें, इसके लिए मुंबई, वसई, ठाणे और डोंबिवली में ये भोजन केंद्र शुरू किए गए। श्रीमती लोढ़ा ने बताया कि जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, लोढ़ा फाउंडेशन के इन चारों भोजन केंद्रों पर फ़ूड पैकेट निर्माण बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि जगह जगह जरूरतमंद लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील में जनसहयोग के उद्देश्य से शुरू की गई इस भोजन वितरण व्यवस्था में जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन में भोजन की कोई तकलीफ नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि आनेवाले दिनों में यह संख्या अगर बढ़ेगी, तो उसके लिए भी लोढ़ा फाउंडेशन की पूरी तैयारी है।
No comments:
Post a Comment