पाली/ गोडवाड ज्योति: पाली जिले के बीजोवा कस्बे के मुख्य बाजार में श्री मरुधर सेवा निकेतन के तत्वावधान में मातुश्री भीकीभाई हीराचंद दोशी परिवार के सौजन्य से सरस्वती माता की मूर्ति स्थापित की गई। ताराचंद हीराचंद दोशी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर डॉ. राजकमल पारीक के सानिध्य में यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्श्व गौशाला सेवा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष विमल चंद राठौड़, ओसवाल जैन देवस्थान पेढी के व्यवस्थापक अरविंद कुमार शर्मा, गौशाला के व्यवस्थापक लेखराज, मोतीलाल गुन्देशा, भरत कुमार, श्याम उपाध्याय, अमराराम मिस्त्री, विधिकारक मोतीलाल कांकरिया, कमलेश रायसोनी, मिश्रीमल जैन, हेमंत श्रीमाली, पुखराज चंदालिया, लीलाबेन राठौड़, तुलसी बेन दोशी, हुलीबाई कांकरिया, मुकेश जैन, पोपटलाल राणावत, रमेश शर्मा, मनोहर शर्मा, वालु गहलोत, विमला सेन सहित ग्रामवासियों ने कोरोना के नियमों का पालन करते हुए इस सादगीपूर्ण समारोह में शरीक हुए।
Post Page Advertisement [Top]
godwad newsnews
श्री मरुधर सेवा निकेतन-बिजोवा में सरस्वती प्रतिमा स्थापित, साक्षरता का संकल्प
Tags: godwad news
, news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment