Post Page Advertisement [Top]

कोरोना की रोकथाम हेतु जागरूकता रथ द्वारा प्रचार यात्रा को हरी झंडी

पाली/गोडवाड ज्योति: कोरोना रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं जनसम्पर्क विभाग के मार्फत चलाए जा रहे जागरूकता रथ को रानी पंचायत समिति से उपखण्ड अधिकारी श्रीमती गोमती शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान रानी पंचायत समिति की तहसीलदार मंजू देवासी, विकास अधिकारी हीरालाल मीणा, वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. राजकमल पारीक, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सम्पतराज टांक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों, कार्मिकों एवं उपस्थित ग्रामीण जनों को ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान के तहत मास्क लगाने की शपथ भी दिलाई। उपखण्ड़ अधिकारी ने बताया कि रानी पंचायत समिति के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जागरुकता अभियान के तहत समस्त ग्राम पचायतों मे जागरुकता रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए रुट चार्ट निर्धारित किया है। उन्होंने नगरवासियों एवं ग्रामीणों से अपील की है कि घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थुके, हाथों को बार-बार धोते रहे एवं सेनेटाइजर का उपयोग करे।

जागरूकता रथ द्वारा पंचायत समिति रानी के भगवानपुरा, नादाना भाटान, जवाली, इटन्दरा मेडितियान, सेदरिया, बुसी, सोमेसर, इन्दवाड़ा, रायपुरिया, वणदार, खिंवाडा, गुडा ठाकुरजी, सिवास, घेनडी, गुडा मेघसिंह, सावंलता, देवली पाबूजी, खारड़ा, राबडिया, आकडावास, गुडा मेहराम, बिजोवा, रानी, रानीगांव, पादरली सिघलान, पुनाडिया माण्डल, बालराई, किरवा के गांवों में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों के संबंध में माईक के जरिए एवं ऑडियो-विड़ियों से जागरूकता संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]