Post Page Advertisement [Top]

प्रेस विज्ञप्ति
भयंदर (महाराष्ट्र )में 38 परिवारों को मिला निशुल्क राशन.
भयंदर दिनांक 1 नवंबर 2020 को, नर को नारायण का स्वरूप मानते हुए असहाय, दिव्यांग, मूक बधिर एवं कोरोना महामारी से बेरोजगार हुए ऐसे गरीब कामगारों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से 38 निर्धन परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरित किए गए.

कार्यक्रम संयोजक किशोर जैन ने बताया कि  ओसवाल बगीची भायंदर (पूर्व) ठाणे-  (महाराष्ट्र) जिले में नारायण सेवा संस्थान के फिजियोथेरेपी सेंटर पर राशन वितरण शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे किया गया,  इस शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र चांडक  व श्रीमती कोमल अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
राशन वितरण शिविर के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र चांडक थे.
 नारायण सेवा संस्थान  विगत 5 माह से उदयपुर मुख्यालय सहित देश की सभी शाखाओं के माध्यम से निशुल्क राशन वितरण की सेवाएं दे रहा है.

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने ऐसे जरूरतमंदों के लिए नारायण सेवा संस्थान' गरीब राशन योजना' के माध्यम से 50000 परिवारों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

इसी क्रम में दिनांक 1 नवंबर 2020 को संस्थान के भयंदर (महाराष्ट्र), अहमदाबाद ( गुजरात) मैं राशन वितरण शिविर आयोजित किए गए,  संस्थान द्वारा प्रत्येक राशन किट में 15 किलो आटा 2 किलो दाल 5 किलो चावल 2 किलो तेल 4 किलो शक्कर 1 किलो नमक वह आवश्यक मसाले दिए गए.

संस्थान के भयंदर आश्रम प्रभारी श्री मुकेश सेन ने बताया कि इस निशुल्क राशन वितरण के इस कार्यक्रम में संस्थान की भयंदर शाखा के संयोजक श्री किशोर जैन, श्री बाबूलाल जी शर्मा(  शाखा सदस्य),  श्री मनीष मुणोत ( शाखा  सदस्य), श्रीमती मनीषा परमार( शाखा सदस्य),  श्रीमती वंदना नानावटी( शाखा सदस्य),  श्रीमती संतोष अग्रवाल( शाखा सदस्य),  श्रीमती निशा शर्मा( शाखा सदस्य),  मैग्गी नरोला (शाखा सदस्य) ने अपनी सेवाएं दी.
 कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष श्री  उमराव मल ओसवाल( समाजसेवी) के निर्देशन में  संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन शाखा संयोजक श्री किशोर जी जैन द्वारा किया गया.
 इस शिविर कार्यक्रम में संस्थान के साधक श्री हरिप्रसाद जी लड्डा, श्री लोगर पटेल, श्री मुकेश सेन, श्री आनंद सिंह सोलंकी ने अपनी सेवाएं दी.
इस अवसर पर संस्थान के भयंदर शाखा के  सदस्यों ने अपनी उपस्थिति देकर सेवा कार्य  अंजाम दिया गया .

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]