कोरोना योद्धाओं का राजभवन में केशव सृष्टि पुरुस्कार सम्मान
भायंदर: सुख-दुख में एक-दूसरे की सहायता करना भारतीय संस्कृति है। कोरोना काल मे लोगो मे मातृत्व भाव व सेवाभाव जागृत कर खुद का जीवन खतरे में डालकर रोगियों की सेवा की, जिसको लेकर कोरोनाकाल में भारत मे विश्व की तुलना में कमी देखने मिली। यह बात राजभवन में राज्यपाल महामहिम भगतसिंग कोशियारी ने 11वे केशव सृष्टि पुरुस्कार सम्मान समारोह के दौरान कही। केशव सृष्टि पुरुस्कार समिति की रश्मि भातखलकर ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण रक्षा, स्वच्छता, पुलिस, प्रशासन सहित विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 13 करोना योद्धाओं तथा अशासकीय संस्थांओ का राज्यपाल के हाथों राजभवन में 11वें केशवसृष्टी पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर केशवसृष्टी द्वारा चयनित 21 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। भारत मे अनादि काल से स्वच्छता की परंपरा रही है। घर आये अथिति के पैर धोने की परंपरा रही है। सेवाभाव का लोगो मे स्थायी भाव था। जबकि कोरोना काल मे कई अशासकीय संस्थाओं द्वारा निस्वार्थ भाव से कार्य किये जिससे कोरोना काल मे स्थिति नियंत्रित रही। केशवसृष्टी संस्था के डॉ. हेडगेवार के संदेश ‘संघटीत रहकर कार्य करे, इस संदेश के अनुसार कार्य करती है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता व केशवसृष्टी पुरस्कार समिती की अध्यक्षा हेमाताई भाटवडेकर भी उपस्थित थी। इस अवसर पर नायर अस्पताल की डॉ. उन्नती देसाई, डॉ गोविंद पाठारे, भारतीय पुलिस सेवा के प्रमोद निबाळकर, मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी राजेंद्र घाटे, पर्यावरण संवर्धन व कचरा व्यवस्थापन क्षेत्र में कार्यरत विद्याधर वालावलकर, परिचारिका ज्योत्सना इंगोळे, अनाम प्रेम संस्था (अजित कुलकर्णी), हुसैन शेख, जयश्री साळवे, शितल झांबरे, सुभाष चव्हाण, गोरक उबाळे व संतोष बोराडे को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर केशवसृष्टी के माध्यम से कार्य करने वाले सुशिल जाजु, रमाकांत टिब्रेवाल, विशाल टिब्रेवाल, राजेश चौधरी, योगिता साळवी, गोपाळ रैथत्ता, डॉ वैदांती पाकियम, सिध्दांर्थ लाडसरिया, वरुण संघवी, प्रिया मोहन, डॉ झारा शाह, डॉ सुजाता बावेजा, सुभाष दळवी, शिशीर जोशी, सेवा सहयोग संस्था के संजय हेडगे, प्रजा फांऊडेशन के मिलींद म्हस्के, चिंगारी शक्ती फांऊडेशन की पिंकी राजगढीया, राधा स्वामी संतसंग के जगदीश चंद सेठी, समस्त महाजन व जैन संघ के हिरा भाई व गिरीश भाई व रोटरी क्लब के शशी छैय्या का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment