श्री घाटकोपर गोडवाड जैन संघ एवं कच्छ युवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में नववर्ष का शुभारंभ रक्तदान शिविर कर
मुंबई: गत वर्ष कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व थम सा गया था और अब लम्बी अवधि के पश्चात श्री घाटकोपर गोडवाड जैन संघ एवं कच्छ युवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 जनवरी को जिरावला मंदिर-घाटकोपर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन कर नववर्ष का शुभारंभ किया गया| इस अवसर पर श्री घाटकोपर गोडवाड जैन संघ के अध्यक्ष सीए दिलीपजी सुन्देशा मेहता, सागरमलजी राजावत, नीलमजी मेहता, ज्योतीजी मुणोत आदि पदाधिकारी एवं संघ से जुड़े सम्मानीय सदस्य और कच्छ युवक संघ के चेतनजी छेड़ा, परेशजी छेड़ा, हसमुखजी सावला, घिरजजी छेड़ा, राहुल देढिया, अक्षित नागडा, कुणाल शाह और कार्यकर्ता मोना, नीलम, निपा, दर्शना, मयूरभाई, कल्पेश भाई और पंकज सावला आदि उपस्थित थे|
कच्छ युवक संघ के हसमुख सावला ने बताया कि अतिथियो एवं ट्रस्टियों द्वारा सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीपक प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अन्विक्षा ब्लड बैंक के डॉ. देवांग के नेतृत्व में चिकित्सक टीम ने अपना कार्य बेहद व्यवस्थिक रूप से शुरू किया| रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
इस शिविर में कुल 123 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विशेष रूप से शिविर में सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाईड लाईन मास्क, सेनेटराईजर व सोश्यल डिस्टेंस आदि निर्देशों की पालना की गयी। शाम 5 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का पंजीकरण, ब्लड टेस्ट, शुगर आदि आवश्यक जाँच करने के पश्चात उन्हें रक्तदान के लिए टोकन दिया गया था| रक्तदान के लिए आये महानुभाव अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उनमें से कई परिवार सहित नियमित रूप से रक्तदान करते हैं और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं| उनमें से किसी का ये 85वीं बार था तो किसी का यह 250वीं बार रक्तदान था| रक्तदान पश्चात रक्तदाताओं के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था रखी गई थी एवं प्रोत्साहन हेतु उन्हें उपहार भी दिया गया|
No comments:
Post a Comment