Post Page Advertisement [Top]

राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण का पांच दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ

पाली:
रानी कस्बे के साई धाम सभागार में इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के निर्देशन में राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2020-21 के तहत दिनांक 8 फरवरी 2021 से 12 फरवरी तक पांच दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ किया गया| कार्यशाला का शुभ प्रारम्भ विकास अधिकारी रंजीत, सरपंच भरत काक, प्रशिक्षक डॉ. राजकमल पारीक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया|

विकास अधिकारी रंजीत ने नव निर्वाचित सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों, सभी संभागियो का स्वागत कर, उनकी शिविर में अपेक्षाएं जानने और शिविर के अनुशासन में सामान्य नियमों एवं व्यवस्था की जानकारी दी| मास्टर रिसोर्स पर्सन डॉ राजकमल पारीक ने ग्राम पंचायतों में प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता बताई और नेतृत्व के विभिन्न आयामों को बताया| प्रशिक्षक नारायण सिंह राव ने सरपंचों के दायित्व व कार्य की विस्तृत जानकारी दी| प्रशिक्षक मोहन सिंह भाटी ने 73वें पंचायती राज संशोधन के मूल तत्व व पंचायती राज में पंचायती राज के स्वरूप बताएं| प्रशिक्षक सीता कंडेला, कांता मेवाडा एवं प्रशिक्षक रेखा परिहार ने वातावरण निर्माण पंजीयन एवं पंचायती राज में शामलात (हिस्सेदारी या साझा) योजना की जानकारी दी|

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]