जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की डिजिटल बुक “आपणी बेटी-आपणों मान” का जिला कलक्टर ने किया लोकार्पण
का जिला कलक्टर ने किया लोकार्पण
पाली: जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की डिजिटल बुक “आपणी बेटी-आपणों मान” का जिला कलक्टर श्री अंश दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्द्रभान सिंह भाटी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री जितेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग श्री भागीरथजी ने लोकार्पण किया| महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ चौधरी ने बताया कि “आपणी बेटी-आपणों मान” नमक पुस्तिका का यह आठवां संस्करण है, जिसमें अब तक पिछले दो माह में हुए विभागीय आयोजनों की जानकारी डी गई है| इसके साथ ही इसमें राष्ट्रिय बालिका सप्ताह के अंतर्गत आयोजित ड्राइंग एवं पेंटिंग, कविता, स्लोगन प्रतियोगिता, किशोरी बालिकाओं का जिला एवं ब्लॉक स्तरीय एक्सपोजर विजिट, बालिका जन्मोत्सव इत्यादि कार्यक्रमों के बारे में बताया गया है| पत्रिका में ब्लॉक स्तरीय टास्क फ़ोर्स, स्तनपान एवं पोषण के बारे में जानकारी दी गई है| “मस्ती की पाठशाला” में सहयोग देने वाले भामाशाह श्री अनिल शाह के प्रयासों की जानकारी दी गई है| साथ ही शिक्षाविद श्रीमती नूतनबाला कपिला के आलेख सशक्त बालिका: सशक्त समाज: सशक्त राष्ट्र, डॉ. राजकमल परिक के आलेख स्त्रियाँ नाम-नाम को हृदयस्थ करें ताकि आत्मबल मजबूत बनें, डॉ. के.एम. शर्मा का आलेख ‘सीख’, साहित्यकार श्री प्रमोद श्रीमाली की कविता ‘कर दुष्टों का संहार सखी’ को समाहित किया गया है| पत्रिका में महिला अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, आंगनबाड़ी रेसिपी, विभिन्न प्रकाशित स्थानीय खबरों का प्रकाशन किया गया है| इस पत्रिका का प्रकाशन द्वैमासिक किया जायेगा| पत्रिका की परिकल्पना सहायक निदेशक भागीरथ चौधरी ने की है, जबकि सामग्री संकलन में साहित्यकार प्रमोद श्रीमाली एवं गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने सराहनीय सहयोग किया है|

No comments:
Post a Comment