Post Page Advertisement [Top]

मानव आकांशा अधिकार अभियान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 500 पल्स ऑक्सीमीटर वितरण 

सिरोही- कालन्द्री के निकट के नून गांव के मूल निवासी समाजसेवी व दानदाता तथा मानव आकांशा अधिकार अभियान चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के ट्रस्टी जगदीश पुरोहित पुत्र सदवानजी नून ने तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पल्स ऑक्सीमीटर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध हो इसके लिए गांव गांव पल्स ऑक्सीमीटर वितरण करने का अभियान गुरूवार से प्रारंभ किया। ताकि गांव के जरूरतमंद परिवार तक पहुंच सके। इसके लिए वराल गांव में एएनएम रेखा शिक्षक सरूपाराम माली वार्ड पंच अरविंद चारण को ग्रामीणों के पल्स व आक्सीजन लेवल जांच के लिए ऑक्सीमीटर जगदीश भाई के पुत्र जय पुरोहित व चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रकाश आमलारी छगनलाल बी पुरोहित व सुरेश जुगनू वलदरा ने भेट किया| साथ ही कालन्द्री, सिलोईया, सरतरा, मामावली, वलदरा, फाचरिया, चडुआल, तंवरी, फुगणी, मोहब्बत नगर, नवारा, बावली आदी गांवो में वितरण किये गए।

सरतरा ग्राम पंचायत में उपस्वास्थ केन्द्र स्कूल आगंनवाडी सरपंच पेपीदेवी, शिक्षक राजकुमार खेताराम मेघवाल, ऑगनवाडी में श्रीमती रूपा मेघवाल, एएनएम मीरा बैन को जनहितार्थ ऑक्सीमेटर सुपुर्द किया। समाजसेवी जगदीश पुरोहित नून के नेक और सराहनीय कार्य के लिए के लिए लोगों ने बधाई दी। गौरतलब है कि उक्त ट्रस्ट के माध्यम से समाज की विधवा व जरूरतमंद करीब 100 महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये वितरण किये जा रहे हैं| साथ ही ट्रस्ट के आर्थिक संबल से करीब 25 युवा अपना स्वयं का स्वरोजगार कर रहे हैं। आगामी चार-पांच दिन तक अभियान जारी रहेगा| साथ ही करीब 50-60 गांवो में आवश्यकता अनुसार वितरण किया जाएगा
सुरेश जुगनू

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]