Post Page Advertisement [Top]

विवाहोत्सुकों जैनों के ऑनलाइन मैच मेकिंग हेतु ‘जीतो मेट्रीमॉनी’ की वर्चुअल मीट का आयोजन

मुंबई: जैन समाज में वैवाहिक संबंधों के गठबंधन हेतु लोकप्रिय संस्था ‘जीतो मेट्रीमॉनी’ द्वारा ‘जीतो मेट्रिमॉनी वर्चुअल मीट’ का आयोजन किया जा रहा है। जैन समाज के विवाह योग्य लोगों के बीच वैवाहिक रिश्ते जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस वर्चुअल प्लेटफॉर्म में विवाह के इच्छुक हर उम्र वर्ग के लोगों द्वारा भाग लिया जा सकता है। ‘जीतो मेट्रीमॉनी’ के चेयरमेन प्रकाश कानुंगो की अगुवाई में हो रहा यह आयोजन लॉकडाउन के माहौल में विवाहोत्सुक लोगों के लिए जीवनसाथी चयन करने में सहायता के उद्देश्य के तहत हो रहा है। भारत सहित दुनिया भर के विभिन्न देशों में रहने वाले विवाहोत्सुक जैनों के लिए यह आयोजन खुला है।


‘जीतो मेट्रीमॉनी’ के चेयरमेन प्रकाश कानुंगो कहते हैं कि लॉकडाउन की वजह से भारत सहित विदेशों की विमान सेवाएं साल भर से निलंबित हैं एवं दुनिया भर में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है, जिसकी वजह से व्यक्तिगत रूप से मिलने के अवसर कम होते जा रहे हैं लेकिन जीवन तो नहीं रुकता इसलिए विवाह की उम्र योग्य लोगों का विवाह होना भी जरूरी है। कानुंगो ने कहा कि इसीलिए विवाहोत्सुक जैनों को परस्पर जोड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसा इलेक्ट्रॉनिक मंच ही एकमात्र सुगम उपाय बचा है। उन्होंने बताया कि ‘जीतो मेट्रिमॉनी वर्चुअल मीट’ के लिए 10 जून तक ‘जीतो मेट्रीमॉनी’ की वेबसाइट के लिंक https://jito.org/o/matrimonial/events पर इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस वर्चुअल मीट में 600 रुपए फीस जमा करके हर उम्र एवं वर्ग के लोग सहभागी हो सकते हैं। कानुंगो के मुताबिक लॉकडाउन के हालात में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम के तहत वर्चुअल ही काम कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए इस प्लेटफॉर्म के जरिए जीवनसाथी खोजना और भी आसान होगा।


‘जीतो लेडीज विंग’ के सहयोग से इस वर्चुअल मीट का आयोजन किया जा रहा है। ‘जीतो मेट्रीमॉनी’ की चीफ सेक्रेटरी शशि कटारिया एवं प्रोजेक्ट कन्वीनर वर्षा बैद सहित चेयरमेन प्रकाश कानुंगो की अगुवाई में ‘लेडीज विंग की चेयरपर्सन सुनिता बोहरा के साथ सोनाली दुग्गड़, वर्षा धोका आदि भी आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस ऑनलाइन मीट में सहभागिता के लिए इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए जानकारी प्राप्त करने हेतु राकेश जैन (9820166878), शशि कटारिया (9920693066), वर्षा बैद (9920560008), कुसम श्रीश्रीमाल (9630335000), राजुल जीरावला (9869643534), सुनील वैद्य (8806828525) पर फोन से अथवा shweta@jito.org पर संपर्क किया जा सकता है। जैन समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के तहत कार्यरत ‘जीतो मेट्रिमॉनी’ की इस ‘वर्चुअल मीट’ में विवाह के इच्छुक युवक-युवतियों के बीच परस्पर चर्चा एवं वैचारिक आदान-प्रदान के ऑनलाइन अवसर होंगे, जहां भावी जीवनसाथी आपस में एक-दूसरे को समझ सकें एवं जीवनसाथी के रूप में किसी का चयन कर सकें। कानुंगो के मुताबिक वैवाहिक संबंधों के गठबंधन की इस अभिनव ऑनलाइन पहल को सामाजिक स्तर पर काफी सराहा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]