🌅 *श्री पार्श्वनाथ जैन देरासर व धर्मादा खाता*
ट्रस्ट, कुर्ला प. मुम्बई
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
🛕 *श्री आदिनाथ जैन मंदिर का 21वां ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न.....*
🍁 आज वि.स. 2078 महासूद 10 शुक्रवार, दि. 11-02-2022 को प्रातः राष्ट्रसंत,*परम् पूज्य आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म.सा.द्वारा प्रदत्त शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण विधान* का कार्यक्रम श्रीसंघ की उल्लेखनीय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
🍁 ध्वजारोहण के कायमी लाभार्थी *श्री दीपचंदजी पुनमचंदजी मुणोत परिवार एवं श्री घीसुलालजी पुनमचंदजी मुणोत परिवार, नि.दादाई ने सहपरिवार " *ॐ पुण्याहं पुण्याहं...ॐ प्रियंताम प्रियंताम...अणु अणु मां...आदिनाथ...कुरला नगरे आदिनाथ "* जैसी सामूहिक मंगलध्वनियों के बीच मूलनायक *श्री आदिनाथ दादा के शिखर पर ध्वजारोहण विधि* को परिपूर्ण किया।
🍁 श्री सत्तरभेदी पूजा का संगीतमय कार्यक्रम विधिकार पंडित *श्री भाविकजी सर एवं संगीतकार श्री चिरागभाई* के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
🍁 कार्यक्रम के पश्चात लाभार्थी मुणोत परिवारों की ओर से *श्रीसंघ को लड्डू की प्रभावना* वितरित की गई।
⬇️ कार्यक्रम की झलकिया
No comments:
Post a Comment