Post Page Advertisement [Top]

पर्यावरण प्रेमी किशोर खीमावत की स्मृति में नीम वृक्षारोपण 
मानवता के मसीहा को याद करते हुए किसी का गला भर आया तो किसी की आंखें
मुंबई: महान पर्यावरणसेवी स्व. किशोरजी खीमावत को मारवाड़ क्षेत्र की विभिन्न प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनके निवास स्थान पर नीम के वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गोडवाड़ पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा श्री खीमावत की दसवीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती बसंतीदेवी खीमावत के हाथों से पहला पौधा रोपा गया। समिति की संयोजक ज्योति श्रीपाल मुणोत ने कहा कि श्री खीमावत ने अपने जीवनकाल में लगभग 20 लाख से अधिक नीम के वृक्ष लगाए हैं। हमारी ओर से उनकी पर्यावरण परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में यह छोटा-सा प्रयास है। वृक्षारोपण से पूर्व श्री खीमावत के प्रति अपने उदगार प्रकट करते हुए वक्ताओं का गला भर आया एवं कुछ की आंखों से अश्रुधारा बह चली थी।  
           वालकेश्वर स्थित ओम विकास टॉवर में खीमावत की दसवीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोड़वाड़ के प्रमुख समाजसेवी श्री खूबीलालजी राठौड़, राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के अध्यक्ष श्री विमलजी रांका, राजनीतिक विश्लेषक श्री निरंजनजी परिहार, भाजपा नेता श्री प्रकाशजी चोपड़ा एवं राजस्थान सेल भाजपा- मुंबई के महामंत्री श्री अमृत टी. जैन तथा श्री नरेंद्रजी मांडोत, व्यवसायी श्रीपालजी मुणोत, मीडिया से जीवदया प्रेमी श्री ललितजी शक्ति एवं वरिष्ठ श्री चैनराजजी चोपड़ा सहित कई लोगों ने पर्यावरण की अलख जगाने वाले स्वर्गीय खीमावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए।         
           श्री खीमावत को श्रद्धांजलि स्वरूप वृक्षारोपण हेतु श्रीमती बसंतीदेवी खीमावत के सम्मान में ज्योति मुणोत के नेतृत्व में महिला मंडल- कुर्ला की अध्यक्ष मधुजी जैन, भारतीजी जैन, सतरंगी ग्रुप से चंदाजी चोपड़ा, वीणाजी कोठारी, शीतलजी जैन, जीतो ग्वालियर टैंक से जयश्री मेहता, रंजन जैन, अरुणा कोठारी आदि सभी ने उन्हें एक महान हस्ती के रूप में याद किया तथा पर्यावरण के प्रति खीमावत की कोशिशों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ भी अपरिहार्य कारणों से प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होने में असमर्थता जताते हुए वरकाणा अध्यक्ष श्रीमान प्रवीणजी लूणिया, विद्यावाड़ी के श्री पोपटजी सुंदेशा मुथा, श्री कुमारजी, श्रीमान इंदरमलजी राणावत, श्रीमान नवरतनजी मेहता, श्री कैलाशजी कावेड़िया, श्रीमान सिद्धराजजी लोढ़ा आदि ने पौधरोपण कार्य की प्रशंसा करते हुए श्री खीमावतजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महामंत्र नवकार महामंत्र द्वारा श्री खीमावत को श्रद्धांजली अर्पित की गई। 

गोडवाड़ पर्यावरण संरक्षण समिति की संयोजक ज्योति मुणोत ने कहा कि अपने जीवनकाल में लगभग 20 लाख से अधिक वृक्ष लगाने वाले किशोरजी खीमावत आखिरी सांस तक पर्यावरण के कार्य में जुटे रहे। मारवाड़, गोड़वाड़, मेवाड़, मालवा आदि क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण,  गौशाला, पशु चिकित्सा शिविर, सड़क निर्माण, तालाबों का नूतनीकरण, एनीकट निर्माण, उद्यान निर्माण आदि के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण काम किए तथा मानवता की महानता के चरम लक्ष्य को प्राप्त करके अनेक उपलब्धियां अर्जित की। खीमावत के सम्मान में उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर गोडवाड के गांवों में लगे 20 लाख पेड़ उनकी यशोगाथा गा रहे हैं। सभी ने खीमावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा वृक्षारोपण का संकल्प लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने में अपनी भावना जतायी। अंत में ज्योति मुणोत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]