Post Page Advertisement [Top]


पाली राजस्थान पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP ) श्री एन. आर . के रेड्डी व जोधपुर रेंज के आई . जी श्री हवा सिंह घुमरिया एवं जिला पुलिस अधिक्षक श्री दीपक भार्गव से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोटू भाई ने मिलकर भारी बारिश के कारण बांडी नदी के तेज बहाव के कारण शहर से संपर्क कटने पर 30 अगस्त को स्थायी समाधान पुलिये की मांग हेतु हैदर कॉलोनी , रुणेचा कॉलोनी ,बजरंग बाड़ी के निवासियों द्वारा जनहित में पुलिये की मांग को लेकर रास्ता जाम करने पर जो 30 लोगों के विरुद्ध सिटी कोतवाली द्वारा नामजद मुजरिम बनाया वह मुकदमा निरस्त करने हेतु ज्ञापन दिया । "रास्ता रोकना न तो प्रथम घटना हैं नहीं अंतिम हैं" उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में आकर दर्ज मुकदमें की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा वापस लेने की मांग की गई

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]