

चंद रुपयो के खातीर आम जन के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले मिलावट खोरो को पकड़ने के अभियान में सिरोही की महिला पुलिस अधिकारी डॉ प्रेरणा शेखावत ने आज एक और बड़ी सफलता पाई है।सिरोही पुलिस की जाबाज ASP डॉ प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में आज रोहिड़ा में हुई कार्यवाही जहा से
पतंजलि समेत कई नामचीन ब्रांड के 250 gm, आधा किलो व एक किलो क अलावा 15 kg के 13े डिब्बा बन्द घी जब्त किया गया ।
वही जाबाज महिला पुलिस अधिकारी डॉ शेखावत घी कहा से आया भेजने वाले का भी पता लगा रही है।
सिरोही की जाबाज महिला पुलिस अधिकारी की इन कार्यवाहियो से लीगों में उम्मीद की किरण जाग्रत हो गई है की पिंडवाड़ा jadoli में भी बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है।
जोधपुर जोन फुड सेफ्टी आफिसर विजय कान्त गौतम ले रहे है सेम्पल
No comments:
Post a Comment