इस साल 28 अक्टूबर यानी धनतेरस से दिवाली पंचपर्व की शुरुआत हो रही है। दिवाली पर अपने परिचितों को गिफ्ट देने की पुरानी परंपरा है। लेकिन शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको देने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें किन चीजों को गिफ्ट करने से माता लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज...

. दिवाली पर गिफ्ट के तौर पर किसी को गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति गिफ्ट ना करें।

. सिल्क के कपड़े गिफ्ट के तौर पर नहीं देने चाहिए।

.धनतेरस के दिन किसी और को गिफ्ट करने के लिए सामान नहीं खरीदना चाहिए। यानि धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए ही शॉपिंग करें।पंच धातु से बनी चीज अर्थात सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी चीज किसी को गिफ्ट न करें। दिवाली पर लोहे या स्टील से बनी चीज को गिफ्ट करना शुभ माना जाता है।

.काले रंग का कोई भी सामान ना ही अपने लिए खरीदें और ना ही किसी को गिफ्ट करें।
No comments:
Post a Comment