
परम् पूज्य गुरुदेव श्रीमद्द विजय जयंत सेन सूरीजी म सा का 81 वां जन्मदिवस देश भर में अ भा श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद परिवार की शाखाएं स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाएगी।
27 नोवेम्बर2016 मगसर वदी 13 को आ रहे इस दिवस को लेकर काफी उत्साह है।
इस दिन अथवा स्थानीय सुविधानुसार शाखाए स्वास्थ्य सम्बंधित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान,नेत्र शिविर, हृदय रोग संबंधी, विकलांगता परिक्षण व् कृत्रिम अंग वितरण,रक्त परीक्षण, ,पशु रोग परिक्षण व् निवारणअथवा अस्पतालो में दवाई, वस्त्र, भोजन, फल या आवश्यक सामग्री वितरण अथवा इससे संबंधित शिविर का आयोजन करेंगे।
पूज्य गुरुदेव इस दिन जावरा संघ परिषद को अपनी पावन सानिध्यता प्रदान करेंगे।
इसहेतु म प्र गुजरात महाराष्ट्र, दक्षिण भारत की प्रान्तीय इकाइयों व् स्थानीय इकाइयां शीघ्र बैठक कर रहा है
27 नोवेम्बर2016 मगसर वदी 13 को आ रहे इस दिवस को लेकर काफी उत्साह है।
इस दिन अथवा स्थानीय सुविधानुसार शाखाए स्वास्थ्य सम्बंधित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तदान,नेत्र शिविर, हृदय रोग संबंधी, विकलांगता परिक्षण व् कृत्रिम अंग वितरण,रक्त परीक्षण, ,पशु रोग परिक्षण व् निवारणअथवा अस्पतालो में दवाई, वस्त्र, भोजन, फल या आवश्यक सामग्री वितरण अथवा इससे संबंधित शिविर का आयोजन करेंगे।
पूज्य गुरुदेव इस दिन जावरा संघ परिषद को अपनी पावन सानिध्यता प्रदान करेंगे।
इसहेतु म प्र गुजरात महाराष्ट्र, दक्षिण भारत की प्रान्तीय इकाइयों व् स्थानीय इकाइयां शीघ्र बैठक कर रहा है
रमेश धरु राष्ट्रीय अध्यक्ष
ओ सी जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अशोक श्रीश्रीमाल महामंत्री
ओ सी जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अशोक श्रीश्रीमाल महामंत्री
No comments:
Post a Comment