Post Page Advertisement [Top]

           

मैं सोता हूँ घर में शाँति छा जाती है वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है

मैं घर लौटता हूँ घर में शाँति हो जाती है वो घर लौटती है घर में रौनक हो जाती है

मैं सो कर उठता हूँ घर में फरमाइशें गूँजती हैं वो सो कर उठती है घर में पूजा की घंटियाँ गूँजती हैं

मेरा घर लौटना उस का आत्मविश्वास बढ़ाता है उस का घर लौटना घर में लक्ष्मी व अन्नपूर्णा का वास होता है

पत्नि चुटकुलों में उपहास की पात्र नहीं है वो हमसफर है रक्षक है वो परिवार की शक्ति है

पत्नी का सन्मान करे
गोडवाड़ ज्योति

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]