पटना
बिहार में सूर्य उपासना के पर्व छठ का आखिरी दिन कई परिवारों के लिए मातम लेकर आया। दरभंगा में जहां एक दर्दनाक हादसे में छठ पूजा से लौट रहीं तीन महिलाएं और दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वहीं मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पहला हादसा सोमवार सुबह दरभंगा के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। खबर के मुताबिक, छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ महिलाएं घर लौटते समय रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थीं। इसी दौरान छह महिलाएं तेजी से गुजर रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आसपास के गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। गुस्साए लोगों ने शवों को पटरी पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे। लोगों के प्रदर्शन के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें फंस गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. के. रजक ने बताया कि घटना के बाद दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बधित है। गुस्साए लोगों ने रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
बिहार में सूर्य उपासना के पर्व छठ का आखिरी दिन कई परिवारों के लिए मातम लेकर आया। दरभंगा में जहां एक दर्दनाक हादसे में छठ पूजा से लौट रहीं तीन महिलाएं और दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वहीं मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पहला हादसा सोमवार सुबह दरभंगा के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। खबर के मुताबिक, छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद कुछ महिलाएं घर लौटते समय रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थीं। इसी दौरान छह महिलाएं तेजी से गुजर रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। आसपास के गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। गुस्साए लोगों ने शवों को पटरी पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग कर रहे थे। लोगों के प्रदर्शन के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनें फंस गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. के. रजक ने बताया कि घटना के बाद दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बधित है। गुस्साए लोगों ने रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

No comments:
Post a Comment