Post Page Advertisement [Top]


सादडी। रणकपुर रोड स्थित इच्छा पूर्ण हनुमानजी के पास मंगलवार शाम को एक साईकल सवार बालक बस के सामने से टकरा गया। घटना में घायल बालक को ग्रामीणों ने गम्भीर हालात में सादडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस एएसआई रणजीत सिंह उदावत ने बताया कि मीणों झुंपा निवासी आकाश पुत्र बाबुलाल उम्र 15 रणकपुर रोड स्थित मैदान से खेलकर साईकल लेकर अपने घर जा रहा था। तभी उदयपुर से जोधपुर जा रही बस ने साईकल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में आकाश गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल के पिता बाबुलाल की रिपोट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]