गोडवाड ज्योती /रानी। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन एवं भामाशाह के आर्थिक सहयोग से एक करोड़ से भी अधिक लागत से निर्मित बस स्टैंड नकारा साबित हो रहा है नूतन बस स्टैंड के अवसर पर तत्कालीन थाना प्रभारी देवी सिंह, पालिका प्रशासन, प्रबुद्ध नागरिकों के समक्ष गोडवाड बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार बहादुर सिंह ने अपने उद्बोधन में पालिका अध्यक्ष घीसूलाल चौधरी के समक्ष यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा था कि इन कमियों को दूर करने के साथ रानी से केनपुरा, रानी से मुंडारा, रानी से फालना, रानी से देसूरी की ओर जाने वाली बसों का अस्थाई स्टॉप मात्र सवारियां बिठाने को नियुक्त कर दे ताकि वहां खड़ी सवारियों को बिठाकर बसे गंतव्य स्थान के लिए रवाना की जा सके एसोसिएशन की ओर से पुलिस प्रशासन के समक्ष अवैध टैक्सियों व टेंपो के संचालन पर भी रोक लगाने तथा टैक्सी पास टैक्सियों को भी एक निश्चित स्थान पर खड़ी करने की मांग रखते हुए कहा था कि परमिट धारी टैक्सीया निश्चित स्थान से गंतव्य स्थान से तक एक ही परिवार के लिए टैक्सी बुक करवा कर ले जा सकते हैं।
किंतु हर गांव के स्टैंड से सवारियां बिठाने पर रोक लगाई जाए नूतन बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद शौचालय, मूत्रालय, रोजमर्रा के काम आने वाले किराने का सामान, कटलेरी, नाश्ता व चाय आदि की दुकानें बनाने के साथ यात्रियों के बैठने के लिए छायादार व आरामदायक कुर्सियां व बैठने के लिए अलग से शेड का निर्माण किया गया है नूतन बस स्टैंड उद्घाटन के दिन से ठंडे पानी के केन साथ एक महिला कर्मचारी की नियुक्ति यथावत चालू है उक्त सभी सुविधाओं से युक्त नूतन बस स्टैंड को व्यवस्थित रुप से चालू करने में बस ऑपरेटरों को क्या परेशानी हो रही है।
उसका खुलासा पुलिस प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के समक्ष नहीं कर अपनी हठधर्मी से पूर्व व्रत स्थानों पर ही बसों को रोककर यातायात में व्यवधान पैदा करने के साथ आए दिन प्रताप बाजार में जाम लगना आम बात हो गई हैं जहां निजी बसें खड़ी करते हैं उसके इर्द-गिर्द नाश्ते वाले, फ्रूट वाले, सब्जी वाले आदि भी टेंपो हाथ लारिया खाली पड़ी जगह पर मटके व फुटकर सामान की दुकान लगाकर अतिक्रमण कर बैठ जाते हैं
प्रताप बाजार में इस तरह के जाम के बीच कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन आज यातायात व्यवस्था रानी में आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है इस अवसर पर बस ऑपरेटर एसोसिएशन के सचिव नरेंद्रसिह कछवाहा एवं अन्य बस ऑपरेटर भी उपस्थित थे पालिका अध्यक्ष चौधरी ने इस मामले को लेकर एक ज्ञापन पाली जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पाली को प्रेषित कर शीघ्र रानी की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment