चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा रानी नगरपालिका की आम जनता के सुख सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृतियां जारी करने के लिए आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि रानी नगरपालिका की स्थापना से लेकर आज तक के कार्यकालो का तुलनात्मक विश्लेषण किया जाए तो ज्ञात हो जाएगा कि वर्तमान बोर्ड के नेतृत्व में जो बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता के साथ 15 ही वार्डों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं चौधरी ने यह भी बताया कि रानी नगर पालिका क्षेत्र में आज तक जितने विकास कार्य संपादित किए हैं और जो कार्य प्रगति पर हैं वो सभी गुणवत्ता लिए हुए हैं उनके पास पालिका बोर्ड के किसी पार्षद या वार्ड वासी ने विकास की कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत की है तो उस पर तत्काल संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हैं ।
जब तक कार्य में सुधार नहीं किया गया तब तक ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया इतना ही नहीं पालिका बोर्ड द्वारा एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में घोषित करने के साथ स्वायत्त शासन विभाग को भी सूचित किया गया फिर भी उक्त ठेकेदार अलग-अलग बेनामी कंपनियों खोलकर अधिकारियों की मिलीभगत से विकास कार्यों की गुणवत्ता में चूना लगा रहा है उसे बख्शा नहीं जाएगा इस अवसर पर उपाध्यक्ष मांगीलाल गहलोत, मनोनीत पार्षद डालचंद चौहान डायाराम चौधरी , भाजपा युवा नेता भरत जीनगर , समाज सेवी जोधा राम कुमावत, विक्रम टेलर वरुण गौतम ,चुन्नीलाल सहित पालिका कनिष्ठ अभियंता अय्यूब अली सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment