दांतिया ग्राम पंचायत ओडीएफ ग्राम पंचायत है - जिले की प्रथम ओडिएफ ग्राम पंचायत दांतिया ग्राम पंचायत है। जिसके तहत सरपंच भगवत कंवर महावीर सिंह दांतिया ने सक्रियता से कार्य कर ग्राम पंचायत को जिले में प्रथम ओडिएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाया गया। महावीरसिंह ने पूर्व में भी कश्मीर में शहिद सैनिको के परिवारो को एक- एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी दी थी।
इनका कहना है -
ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रतिष्ठा महोत्स के दौरान मैंने ग्रामीणो की मांग पर निजी खर्चे से १० शौचालय बनवाकर भेंट किये है। वहीं दांतिया ग्राम पंचायत ओडिएफ घोषित है। जिले की प्रथम ओडिएफ ग्राम पंचायत के रूप में स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणाी ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित है। ग्रामीणो द्वारा किसी प्रकार की मांग पर सेवार्थ के कार्य तत्परता से किये जाते है।
No comments:
Post a Comment