उदयपुर(मलेशिया)/ गोडवाड ज्योती: झीलों की नगरी के नाम से विश्व विख्यात उदयपुर के मॉडल मनीष राजावत, जो मूल रूप से डूंगरपुर के हैं, ने मलेशिया में आयोजित विश्व स्तरीय प्रतियोगिता मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल 2018 का खिताब जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर शहर का नाम रोशन किया है, जबकि राज मलकीत इस प्रतियोगिता में फ़र्स्ट रनरअप रहे। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता मलेशिया में आयोजित हुई, जिसमें निर्णायकों द्वारा विश्व भर से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। फिनाले में कांटे की टक्कर में मनीष राजावत ने मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल का खिताब जीतकर देश-दुनिया में अपना और लेकसिटी का नाम रोशन किया। मनीष राजावत इससे पूर्व भी आर के कास्टिंग द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया बेस्ट रैंप वॉक का खिताब जीत चुके हैं।
मिस्टर इंडिया सुपरमॉडल 2018 का खिताब जीतने के बाद मनीष राजावत ने कहा कि लेकसिटी के मॉडल को अगर मौका मिले तो उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मनीष राजावत बैंक में जॉब करते हैं तथा उनका सपना था कि वह मॉडलिंग में आगे जाए और आज वह इस मुकाम पर हैं कि वह उन्होंने अपना सपना पूरा किया है।
मिस्टर इंडिया सुपरमॉडल 2018 का खिताब जीतने के बाद मनीष राजावत ने कहा कि लेकसिटी के मॉडल को अगर मौका मिले तो उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मनीष राजावत बैंक में जॉब करते हैं तथा उनका सपना था कि वह मॉडलिंग में आगे जाए और आज वह इस मुकाम पर हैं कि वह उन्होंने अपना सपना पूरा किया है।
No comments:
Post a Comment