Post Page Advertisement [Top]



पुणे/ गोडवाड ज्योती: अनेकों ऐतिहासिक संघो के रचनाकार जय जिनेन्द्र सेवा संघ पुणे परिवार द्वारा 500 वर्ष प्राचीन शैली पर आधारित श्री भिलाडियाजी से श्री शंखेश्वरजी तीर्थ का नौ दिवसीय छरीपालित यात्रा संघ आगामी 26/12/18 से 03/01/19 तक आयोजन किया जायेगा, जिसकी विधि सहित निमंत्रण पत्रिका का विमोचन व पत्रिका लेखन का अनुपम कार्यक्रम दिनांक 19/07/18 को प.पु. गच्छाधिपति आचार्यश्री कलाप्रभ सुरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में श्रीसंघ के मुख्य संघवी पद के लाभार्थी श्री भागचंद हिम्मतमलजी सोनीगरा धणा हाल पूना निवासी के निवास स्थान पर विजय मुहूर्त में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ| इस पत्रिका लेखन के शुभ अवसर पर अन्य लाभार्थी परिवार भी सम्मिलित हुए|

संगठन संस्थापक अध्यक्ष संघवी विमलचंद आनंदराजजी वेदमुथ्था ने संघ की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आचार्य के गुणों के अनुरूप 36 घरों का निर्माण एवं साधु के 27 गुणों के अनुरूप प्रत्येक घर में 27 महानुभावों के प्रवास की सुविधा की गई है| प्रत्येक घर में अलग रसोई, सदस्यों के मनभावन सूची के अनुरूप 9 कर्मचारियों द्वारा भोजन बनाया जायेगा| सोने पर सुहागा रूपी संघ में निश्रादाता 300 साधु-साध्वीजी भगवंतों को इन 36 घरों से निर्दोष गोचरी की प्राप्ति होगी और श्रावक-श्राविकाओं को गोचरी वोहराने का अनुपम लाभ प्राप्त होगा| इस अविस्मरणीय यात्रा संघ में प्रभु के 9 सुसज्जित रथ, 9 हाथी, 9 घोड़े, 9 ऊंट, गेर नृत्यकार, विभिन्न कलायुक्त बैंड, प्राचीन शहनाई वादक, शंख वादक, ढोल-थाली, अनेकों प्राचीन शैली के देशी कलाकार संघ की शोभा बढ़ाएंगे|

संघवी परिवार के ज्येष्ठ भ्राता श्री कांतिलालजी सोनीगरा ने सभी संघवी परिवार का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक मंगल गीतों से समस्त वातावरण को गुंजित करते हुए माटी को नमस्कार किया| तत्पश्चात पारिवारिक महिलाओं ने प्रथम निमंत्रण पत्रिका को बाजते-गाजते शंखध्वनि के साथ घर में मंगल प्रवेश करवाया| तत्पश्चात 27 पाटों पर 27 संघवी परिवारों के मुख्यों ने परमात्मा, गुरुजनों व अधिष्ठायक देवी-देवताओं के नाम पत्रिका लिखकर आह्वान किया और कुंआरी कन्या द्वारा कंकू के छांटने कर पत्रिका को मोली बंधकर अक्षत से बधाया गया| साथ ही पारंपरिक रिवाजानुसार गुड़-धाणा से सभी का मुंह मीठा कराया गया| सोनीगरा परिवार की ओर से स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया|

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]