Post Page Advertisement [Top]


राजस्थान मे अलगे कुछ दिन अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। अलवर की नटनी नदी का जलस्तर भी ऊपर आया है। मंगलवार सुबह भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। जिसके बाद घरों में पानी घुस गया। सड़कें भी जलमग्न नजर आईं। जयपुर में हल्की बारिश के बाद ही सड़कों पर पानी बहने लगा। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।

- मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी वर्षा की आशंका है। जिसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में मौसम विभाग सावधान रहने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटे में बीकानेर में 38, जयपुर 13.3, बांसवाड़ा 44, उदयपुर 125 मिमि बारिश रिकॉर्ड की गई।

- उदयपुर शहर में भी सोमवार को तेज बारिश हुई। नांदेश्वर चैनल 2 फीट चलने से पीछोला में आवक बनी हुई है। इसमें 24 घंटे में एक इंच पानी बढ़ा है। मदार बड़ा तालाब में एक फीट पानी की आवक से जलस्तर 14 फीट हो गया तो मदार छोटा में एक इंच पानी बढ़ा। उदयसागर में आधा-आधा फीट पानी बढ़ा। उधर, सोमकागदर बांध पर एक फीट व सोम पिकअप वियर पर आधा फीट की चादर जारी है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]