Post Page Advertisement [Top]

मौसम विभाग के अनुसार, कोलाबा में सोमवार सुबह 17 सेंमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में 10 से 13 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मुंबई के नाला सोपारा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर लगातार दूसरे दिन पानी भर गया।

*मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है
*मौसम विभाग ने मुंबई में 13 जुलाई तक भारी से भारी बारिश का अनुमान जताता है


मुंबई, पालघर, ठाणे और नवी मुंबई में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। मुंबई में मंगलवार सुबह तेज बारिश से हिंदमाता, कोलाबा, माटुंगा, दादर, सांताक्रूज और सायन के कई इलाकों में पानी भर गया है। नाला सोपारा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर लगातार दूसरे दिन पानी भरने से वेस्टर्न रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। बोरीवली-चर्चगेट, सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर ट्रेनें 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। बोरीवली में तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। इनका बड़ा हिस्सा गिर गया। उधर, शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि मुंबई में सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। हालात से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के अलावा बीएमसी की टीमें भी तैनात की गई हैं।बृहन्मुंबई महानगर पालिका के मुताबिक, पिछले 20 दिनों में मुंबई में सीजन की औसत अनुमान की 50% बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 165.8 मिमी और उपनगरों में 184 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में 10 से 13 जुलाई के बीच भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। वेस्टर्न रेलवे के डिविजनल मैनेजर ने बताया कि नाला सोपारा के रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी 185 मिमी ऊपर था। इस वजह से लोकल ट्रेनों को बेहद धीमा चलाया गया। एसी ट्रेन सर्विस को बंद कर दिया है। विरार और बोरीवली के बीच लोकल ट्रेनें नहीं चल रही हैं। डिब्बा वालों ने मंगलवार को अपनी सर्विस बंद रखने का फैसला लिया है।

इन इलाकों में पानी भरा:
 दादर, ठाणे, माटुंगा, धारावी, कल्याण, सायन, परेल, कुर्ला, विद्याविहार, अंधेरी, मालाड, जोगेश्वरी, नालासोपारा और वसई की सड़कों पर पानी भरा है। लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई। मौसम विभाग के अनुसार, कोलाबा में सोमवार 17 सेंमी बारिश रिकॉर्ड की गई। दहाणु में 30 सेंमी बारिश हुई।

राजस्थान में बारिश थमी:
राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश थम सी गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसको लेकर विभाग ने चीफ सेक्रेटरी को भी पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि दक्षिणी और मध्य राजस्थान के 13 जिलों में 65 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। चेतावनी में कहा है कि राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, जालौर, सिरोही , पाली, प्रतापगढ़ जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

चक्रवात अगले दो दिन में महाराष्ट्र से गुजरात की तरफ बढ़ेगा:
 उड़ीसा से शुरू होने वाला चक्रवात अगले दो दिन में महाराष्ट्र से गुजरात की तरफ बढ़ेगा। जिस वजह से इन राज्यों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वैसे पिछले 6 दिनों से दक्षिण गुजरात में अच्छी बारिश हो रही है। वापी शहर में अब तक सीजन की कुल 35 इंच (886 मिमी) बरसात हो चुकी है। भारी बरसात होने से शहर की अधिकांश सड़कें पानी में बह गईं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]