Post Page Advertisement [Top]


मुंबई/ गोडवाड ज्योती:
मध्य रेल के घाटकोपर स्टेशन पर निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉन्च किया जाना है। इस काम के लिए रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि 00.45 बजे से सोमवार सुबह 6.45 बजे तक पांचवीं और छठवीं लाइन पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक परिचालित किया जाएगा। 

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.28 बजे ठाणे के लिए छूटने वाली और ठाणे से 04.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए छूटने वाली गाडियां 9 जुलाई को रद्द रहेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर आने वाली कुछ अप मेल, एक्सप्रेस गाडियां रेगुलेट की जाएंगी और अपने गंतव्य स्थान पर निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट से 2 घंटा 35 मिनट देरी से पहुचेंगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई, दादर आने वाली अप मेल, एक्सप्रेस गाडियों को 2.20 बजे से 4.20 बजे तक अप स्लो लाइन पर चलाया जाएगा और यह अपने गंतव्य स्थान पर निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से पहुचेंगी।

⏩9 जुलाई को शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
⇒11062 दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
⇒12541 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
⇒11016 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस को ठाणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
⏩इन ट्रेनों के बदले टाइम

⇒गाड़ी संख्या 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी रत्नागिरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05.23 बजे के बजाय 6.55 बजे प्रस्थान करेगी।
⇒गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद अपने निर्धारित प्रस्थान समय 06.35 बजे के बजाए 07.05 बजे प्रस्थान करेगी।
⇒गाड़ी संख्या 18520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 06.55 बजे के बजाए 8.30 बजे प्रस्थान करेगी।
⇒गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 12.15 बजे के बजाए 14.20 बजे प्रस्थान करेगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]