Post Page Advertisement [Top]


मुंबई/ गोडवाड ज्योती: पश्चिम रेलवे और महानगरपालिका ने अपनी जांच रिपोर्ट में जानकारी दी है कि ग्रांट रोड़ का प्लाईओवर सुरक्षित है। मलबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा की मांग पर पश्चिम रेलवे द्वारा इस ब्रिज की तत्काल संरचनात्मक जांच की गई, जिसमें नाना चौक से लेमिंगटन रोड़ को जोड़नेवाले इस ब्रिज को रेलवे के ऊपर से गुजरने एवं सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह से सुरक्षित पाया है। पश्चिम रेलवे की यह जांच रिपोर्ट महानगरपालिका ने यातायात पुलिस को सौंप दी है।

बीते मंगलवार को 3 जुलाई की सुबह जैसे ही अंधेरी ब्रिज गिरने की खबर आई और पूरी मुंबई ठप हो गई, तो खराब हालत में दिख रहे ग्रांट रोड़ प्लाईओवर की शिकायत लेकर लोग स्थानीय विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के पास पहुंचे। किसी बड़ी दुर्घटना से आशंकित लोगों की परेशानी पर विधायक लोढ़ा ने तत्काल पश्चिम रेलवे और महानगरपालिका से संपर्क किया और इस ब्रिज की संरचनात्मक जांच के लिए सरकारी मशीनरी को सक्रिय किया। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अनुभागीय इंजीनियर द्वारा महानगरपालिका को पेश अपनी संरचनात्मक जांच रिपोर्ट में ग्रांट रोड़ प्लाईओवर को यातायात के लिए हर तरह से सुरक्षित बताया है। विधायक लोढ़ा ने कहा है कि इस ब्रिज में जो दरारें दिख रही हैं, वे इस जांच रिपोर्ट के मुताबिक डामर में हैं, जिनसे रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुरनेवाले इस ब्रिज को किसी भी तरह का खतरा नहीं है। विधायक लोढ़ा ने तत्काल जांच करवाने के लिए पश्चिम रेलवे और महानगरपालिका का आभार जताया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]