मुंबई/ गोडवाड ज्योती: बोम्बे नॉन फेरस मेटल्स एसोसियेशन लिमिटेड द्वारा मानसून पिकनिक का आयोजन 14 और 15 जुलाई 2018 को ली मेरिडियन 5 स्टार होटल में रखा है| दिनांक 14 को सुबह 6.00 बजे बस द्वारा प्रस्थान कर 1.00 बजे होटल पर पहुंचेंगे, जहाँ सभी सदस्यों के मनोरंजन के लिए रात्री को गजल का कार्यक्रम रखा गया है| 15 तारीख को सुबह 7.00 बजे वरिष्ठ प्रेक्षा प्रशिक्षक एवं योग शिरोमणी श्री पारसमल डी दुगड द्वारा योगा एवं मेडिटेशन कराया जायेगा| बाद में 11.00 बजे ब्रांडीग योरसेल्फ विषय पर मोटिवेशनल स्पिच श्री विक्रम शेठीया द्वारा दिया जायेगा। उसी समय सभी आने वाले सदस्यो का परिचय कराया जायेगा। रात्री कालीन कार्यक्रम में बॉलीवुड नाईट का आयोजन किया गया है। बोम्बे नॉन फेरस मेटल्स एसोसियेशन हर वर्ष मानसून पिकनिक का आयोजन करती है। इसके लिये श्री रमेशकुमारजी जैन, श्री सुरेशजी जैन, श्री प्रविणजी जैन एवं श्री रतनलालजी दुगड तैयारी में जुटे हुए है|
No comments:
Post a Comment