परमबीर सिंह बने मुंबई के नए सीपी ।
कृष्णकांत मिश्र/मुंबई
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मुंबई के मौजूदा पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे का कार्यकाल 29 फरवरी को समाप्त हो गया है।
अंडरवर्ड की कमर तोड़ने वाले बेहद सरल एवं ईमानदार आपपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ठाणे पुलिस कमिश्नर के अलावा मुंबई, नवी मुम्बई, ठाणे सहित महाराष्ट्र के कई जिलों की सुरक्षा सहित महाराष्ट्र पुलिस के कई बड़े और अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं । बता दें कि परमबीर सिंह जहां महाराष्ट्र के सीएम उद्धव थे जी के करीबी हैं, वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख रहते हुए महाराष्ट्र में 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले के आरोपी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पहली क्लीन चिट दी थी । परमबीर सिंह अपने 32 साल के पुलिस सेवा के दौरान मुंबई के कई जोन में डीसीपी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुंबई में हाई प्रोफाइल माने जाने वाले वेस्टर्न रीजन के एडिशनल कमिश्नर का पद भी संभाल चुके हैं। परमबीर सिंह, चंद्रपुर जिला और भंडारा जिले के एसपी भी रह चुके हैं। परमवीर सिंह मुंबई एटीएस में डिप्टी आईजी का पद भी संभाल चुके हैं। महाराष्ट्र के लॉ एंड आर्डर के एडिशनल डीजीपी रह चुके हैं।
मुंबई के पास ठाणे जिले के पुलिस कमिश्नर रहते हुए परमबीर सिंह और उनकी टीम ने कई बड़े-बड़े अपराधों का पर्दाफाश किया। ठाणे जिले से चलने वाले फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का खुलासा भी परमबीर सिंह के नेतृत्व में हुआ। यह रैकेट अमिरिकी नागरिकों को चूना लगाता था। इस दौरान दाउद के भाई इकबाल कास्कर के ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा नवी मुम्बई में दंगाइयों से निपटने के लिए परमबीर सिंह खुद दंगा प्रभवित इलाके में उतर गए थे और दंगे को कंट्रोल किया था। पुणे में नक्सली समर्थकों के नेटवर्क का खुलासा भी सिंह ने किया था।
हार्दिक अभिनंदन 💐💐💐💐
No comments:
Post a Comment