मीरा भायंदर की बहुचर्चित संस्था राईपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा लगातार तीसरी बार सर्वजातीय सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कल 20 फरवरी 2020 को 13 जोडियों के विवाह से सम्पन्न हुआ।
संस्था ने बहोत ही सुंदर व्यवस्था के साथ सारे रीति रिवाज से 13 जोड़ियों का विवाह सम्पन्न कराया ।जिसमे मराठी ,गुजराती ,उत्तरभारतीय व मारवाड़ी जोड़ों का समावेश था।सभी जोडियों को जीवनोपयोगी साजो सामान उपहार स्वरूप देकर बहोत ही सम्मनित तरीके से विदा किया।जिसमें हर दुल्हन को मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक बुंदी, पायल व बिछिया तथा सारे बर्तन कपाट विदाई की साड़ी शादी के जोडे इत्यादि दिया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार किया गया।सभी दानदाता,सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और नव वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।इस भव्य कार्यक्रम का गवाह न सिर्फ मीरा भायंदर की जनता बल्कि दुर से वही आये सभी लोग, सभी मेहमान भी बने।लगभग 6 से 7 हजार लोगों ने भोजन किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष से हुई बातचीत में उन्होंने कहा ये सफलता मेरी नही मेरे कार्यकर्ताओं की है उनकी मेहनत की है।धर्मेंद्र जी की यही खाशियत उन्हें औरों से अलग रखती है जी वे कभी भी किसी काम का श्रेय अकेले नही लेते ।अपने कुशल नेतृत्व के वजह से आज उनके पास लगभग 450 कार्यकर्ताओं की कुशल समर्पित टीम है।ये सभी मिलकर लगातार 3 वर्षों से इतिहास रचते आरहे हैं।
कार्यक्रम की व्यवस्था में संस्था के संरक्षक श्री घनश्याम सिंह जी मुकेश शर्मा जी ,भरत राजपुरोहित जी , नरेंद्र शर्मा जी व श्रीमती गीता यादव जी उपस्थित थे।इसी क्रम में महिला अध्यक्ष सुषमा सोनी ,शीला शर्मा, भक्ति सचदेव, गीता सिंह जी रुली सिन्हा जी ,किरण परिहार हेमलता सोनी, भारती त्रिवेदी जी ज्ञानमती मिश्रा जी साथ ही महासचिव दिनेश जानी जी ,संगठन मंत्री मनोज दुबे ,मुकेश मिश्रा हरीश चौरसिया जी ,देवेंद्र पदयात्री अरविंद, देवापूरी, जी किशोर जैन जी , किर्ति कोठारी जी इत्यादि मौजूद थे और सभी बड़ी तन्मयता से अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।कन्यादान टीम की एकजुटता व समर्पण भावना वाकई काबिले तारीफ है।
No comments:
Post a Comment