Post Page Advertisement [Top]

कोरोना वायरस-महामारी से संरक्षण हेतु 
पूर्व ऋषियों एवं प.पू. दादा गुरूदेव श्री द्वारा प्राप्त मंत्र एवं विधि 

1. श्री नवकार महामंत्र - 1 बार
2. श्री उवसग्गहरं स्त्रोत का पाठ :- 7 बार 

इसके बाद नीचे लिखे महामंत्रो का 27-27 बार जाप करे 
मंत्र 
*ऊँ नमो आमोसहि पताणम, ऊँ नमो खेलोसहि पताणम, ऊँ नमो जलोसहि पताणम, ऊँ नमो विप्पोसहि पताणम, ऊँ नमो सव्वोसहि पताणम ह्रीं स्वाहा*

*विधि* :- छोटी थाली या प्लेट में कांच का ग्लास पानी भरकर जाप करते समय सामने रखे और ऊपर नवकार महामंत्र, उवसग्गहरं और महामंत्र का जितनी बार जाप करना लिखा है उतनी बार जाप करे और जाप पूरा होने के बाद पानी के गिलास मे *3 बार फूंक मारे* और उस पानी को सभी परिवार जनो को पिलाए तथा कुछ जल का घर में छिड़काव करके गृह शुद्धि करे।  

2. लौंग ( लविंग ) 5 नंग, कपूर की 5 टिकिया ले और ये दोनो का घर मे रोज धूप करे। इससे मात्र कोरोना ही नही कोई भी प्रकार के वायरस या बिमारी-रोग से रक्षण होगा।
तुम्हारी श्रृद्धा - प्रभाव महामंत्रो का - कृपा देव गुरू इष्टो की 

चन्द्राननसागरसूरि का धर्मलाभ आर्शिवाद

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]