समस्त महाजन संस्था द्वारा पावन 119 कल्याणक स्थलों पर दीक्षाथियों की तीर्थ यात्रा-2021 के लिए तीर्थयात्रा के लाभार्थी बनने का आह्वान
मुंबई: तकरीबन 2 दशकों से मुंबई स्थित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समाजसेवी संस्था समस्त महाजन सिर्फ पर्यावरण संरक्षण, जीवदया एवं गौ संवर्धन-संरक्षण तक ही नहीं सीमित है बल्कि सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों और आपदा में सबसे प्रथम सहायता के लिए पहुँचने के लिए भी तन-मन-धन से समर्पित है। “समस्त महाजन” के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि संस्था के बैनर तले ट्रस्टीज के सहयोग एवं मार्गदर्शन से दीक्षाथियों को 119 कल्याणक पावन स्थलों की तीर्थ यात्रा के लाभार्थी बनने के लिए हर साल की भांति इस साल भी सुनहरे अवसर का लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि संस्था पिछले 6 वर्षों में 850 से भी अधिक मुमुक्षुओं को तीर्थंकर-परमात्मा की 119 कल्याणक भूमि की भव्य यात्रा कराने का अनोखा अवसर दिलाने में सफल रहा है। गिरीश भाई ने बताया कि हर साल की भांति हमारे माननीय भामाशाहो के सहयोग से इस साल भी विविध संप्रदाय के 155 से अधिक मुमुक्षुओं को तीर्थ यात्रा करवाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जिनशासन के श्रेष्ठीवर्यों से भावी साधु-साध्वीजी के जीवन की अनमोल यात्रा करवाने वाले इस सुअवसर का लाभ उठाने का आवाहन किया है। इस पुन्य उपार्जन सुकृत के लिए एक मुमुक्षु को यात्रा करवाने का लाभ सिर्फ ₹ 36,000 रुपए सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए गिरीश जयंतीलाल शाह, मेनेजिंग ट्रस्टी-समस्त महाजन: 98200 20976, देवेंद्र जैन(वापी) ट्रस्टी-समस्त महाजन: 9825129111, प्रविण लोडाया: 98205 65261 पर संपर्क कर सकते है|
No comments:
Post a Comment