Post Page Advertisement [Top]

मुम्बई/गोडवाड ज्योति: वृक्षो के बिना प्रकृति की कल्पना करना मुश्किल है। वर्तमान समय में कोई पुण्य कार्य है तो वह है पौधा लगाना क्योंकि धरती का श्रृंगार व सिंचन रखने में पर्यावरण की अहम भूमिका है और मानव मात्र के इसी उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने के प्रयास हेतु सबकी सेवा, सबको प्यार की भावना से प्रेरित महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा जोन चेयरपर्सन श्रीमती सुमनजी पारख के नेतृत्व में आरे कॉलोनी में करीब 600 पौधों का वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया गया। इस कार्य मे CEO एन वी राठौड़, इंस्पेक्टर अवधूत वाडेकर सहित जोनल सेक्रेटरी ज्योतिजी मुणोत, मुंबई अध्यक्ष श्री पारसमलजी गोलेच्छा, सचिव नवरतनजी पारख, अंधेरी चेयरमैन धीरजजी बैद, मदनजी पारख, संजयजी पारख, श्रीपालजी मुणोत, वर्षाजी वैद, संगीताजी सिरोया, विचिताजी गुंदेचा, नन्हा श्लोक आदि ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर सुमनजी व राठौड़जी ने वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदाता हैं क्योंकि इनसे हमे प्राण वायु मिलती है। साथ ही वृक्ष से पर्यावरण संतुलित रहता है और वातावरण अनुकुलित एवं स्थिर रहता है। हम सबको आज यह प्रण करना है कि प्राकृतिक सन्तुलन बनाये रखने के लिए हम अधिक से अधिक वृक्षों का संरक्षण-संवर्धन करें।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]