वरकाणा(रानी): अनन्त ब्रह्मांड में सिर्फ पृथ्वी का पर्यावरण ही जीवन के अनुकूल है । इस अनुकूलता को बनाये रखने के लिए जनसंख्या भार एवं कार्बन उत्सर्जन के अनुसार ही पौधरोपण किया जाना चाहिए। श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण आयोजन को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव रमेश आर.जैन ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य अमिता गांधी ने प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने की बात आह्वान किया, उन्होंने विद्यालय में पर्यावरण प्रयोगशाला के माध्यम से आगामी बरसात के मौसम में वानिकी एवम आर्युवैदिक पौधरोपण कार्यक्रम आरम्भ करने को लेकर विचार भी रखे। इस अवसर सभी उपस्थित अतिथि एवं कर्मचारियों ने भी पौधे लगाए।
Post Page Advertisement [Top]
श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment