पौधारोपण और संरक्षण के प्रण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
मुंबई: विश्व पर्यावरण दिवस पर खासदार मनोज कोटक के आह्वान पर व आमदार पराग शाह व नीलम दांति के अगुवाई में वर्षा गार्डन-घाटकोपर में पौधारोपण किया गया। ज्ञात हो कि श्री कोटक ने एक दिन-एक समय मे 7500 वृक्ष लगाने का आह्वान किया था, जो सफल रहा। इस मौके पर बीजेपी घाटकोपर ईस्ट की सेक्रेटरी निलमजी दांति सहित घाटकोपर मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. केयूर, डॉ. विपुल, डॉ. अमोल, गोडवाड पर्यावरण संरक्षण समिति की ज्योति मुणोत, डिवोशन महिला ग्रुप व स्थानीय लोगो ने 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' संयुक्त रूप से पौधारोपण किया और एक व्यक्ति-एक पौधा लगाने और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया।
पर्यावरण विशेष दिवस निमित्त नीलमजी ने अपने मन के विचार प्रकट करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल संकल्प लेने से नहीं होगा। पालन करने व कराने के लिए दृढ़ संकल्प होना पड़ेगा। साथ ही हमारी नदियों, तालाबों को स्वच्छ और वन क्षेत्र का विस्तार करना होगा। डॉ. केयूर ने कहा कि हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी ही होगी। डॉ. विपुल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सोचना चाहिए कि आज हम जो सांस ले रहे हैं वह किसी हमारे जैसे व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधों की वजह से ही है। पेड़ों से हमें मुफ्त प्राणवायु प्राप्त हो रही है तो हम उसका मूल्य समझ नही पा रहे हैं। ज्योतिजी मुणोत ने कहा कि बेहतर कल के लिए जल और जंगल को बेहतर बनाना होगा, तभी जमीन बचेगी और हमारा जीवन भी। पौधरोपण के साथ उनको बड़ा करना भी बड़ी जिम्मेदारी है।
पौधरोपण पश्चात वहां उपस्थित सभी ने एक व्यक्ति-एक पौधा लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया।
Thanks jyotiji
ReplyDelete