Post Page Advertisement [Top]

*श्री वरकाणा तीर्थ में आसोज मास की पूर्णीमा हर्षोल्लासित संम्पन*

*आजीवन लाभार्थी श्रीमती लक्ष्मीबेन लंकेश कुमार सुपुत्र श्रीमती सुशीलाबेन सोहनलालजी मुणोत*
*तीर्थअध्यक्ष महोदय सहीत सौं भक्तो की रही हाजरी* 
गोडवाड ज्योती/वरकना/वरकाना तीर्थ में हर महीने की तरह इस महीने आसोज मास की पूर्णीमा महोत्सव जीसको महान शरद पूनम  कहते है व पाँच पांडव के साथ बीस करोड मुनि मोक्ष गये थे ऐसे महान दिन श्री वरकाणा पार्श्वनाथ तिर्थ में आसोज मास के आजीवन पूर्णीमा महोत्सव लाभार्थी मातुश्री सुशीलाबेन सोहनराजजी मुणोत के सुपुत्र श्री लंकेशकुमार अपनी धर्मपत्नि लक्ष्मीबेन की धर्मभावना को हृदय में बिठाकर लाभ लिया और हर वर्ष आसोज मास की पूनम को सैकडो भक्तो के साथ आकर मंदिरजी में धर्मआराधना करते है व हर पूनम को पधारने वाले भक्तो का नवकारसी स्वामीवात्सल्य का लाभ लेते हैं! इस पूर्णीमा को श्री वरकाणा पार्श्वनाथ तीर्थ अध्यक्ष श्री प्रवीणकुमारजी लुनिया कोषाध्यक्ष श्री अशोककुमारजी तापडिया सहकोषाध्यक्ष श्री निर्मलकुमारजी संचेती ट्रस्टी महोदय श्री हस्तीमलजी मुणोत दादाई जैन संघ श्रेष्ठी  बीजोवा जैन संघ श्रेष्ठी रानीगाँव अध्यक्ष महोदय श्री महेन्द्रजी व जैन संघ के श्रेष्ठी रानी स्टेशन श्रेष्ठी समाज सेवक व वरकाणा तीर्थ के भूतपूर्व ट्रस्टी श्री तेजराजजी भंसाली बिरामी व श्रेष्ठी गण  सांडेराव से मरूघर का तहलका के प्रधान संपादक जगदीश जे मेहता आदी गाँवो से भक्तो ने पधारकर महोत्सव को हर्षोल्लासित भक्तिपूर्वक मनाया लाभार्थी मुणोत परिवार श्री सोहनराजजी व उनके परिवार का वाजते गाजते सामैया कर साफा चुनरी हार श्रीफल से बहुमान किया व लंकेशभाई द्वारा धार्मिक कार्यों मे अग्रणी रहने व अपनी लक्ष्मी का सद्उपयोग करने की अनुमोदना की श्री संघ के सभी श्रेष्ठीयो का संघपूजन किया गया व स्वामीवात्सल्य का लाभ लेकर महोत्सव का समापन किया !

1 comment:

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]