*🇮🇳सारे जहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
कल्याण मित्र जैन महासंघ मीरा भायंदर में हुआ अनोखी मानव सेवा
आशीर्वाद दाता क्रांतिकारी आचार्य भगवंत श्री विमल सागर सूरीश्वर जी महाराज साहेब एवम प्रेरणा गुरुमैया वीकसीतमालाश्रीजी म.सा से
इस बार मानव सेवा करने बहुमूल्य प्रेरणा मिली और मानव सेवा ही प्रभु सेवा है
इसलिए हम सबको एक साथ मिलकर 15 अगस्त के आजादी के दिन मानवसेवा करके देश भक्ति करने का लाभ मिला।
मीरा भायंदर के सभी महानुभावो ने अपने घर से अच्छे कपड़े, नई नोट बुक,बच्चो के लिए स्टेशनरी,बच्चो के लिए खिलौना, डब्बे आदि चीज लाकर अपने आप में और हमे मानव सेवा करने का अवसर दिया। मानव सेवा के इस कार्य में हजारों कपड़े जिससे 160 कार्टून से भी ज्यादा जितना समान मिला और सभी महानुभाव इतना उत्साह था की हमे अपनी समय मर्यादा देखकर उसे बंद करना पड़ा। सच में आज भी जन समुदाय में मानव सेवा करने के लिए बहुत उत्साह देखने मिलता है। और साथ में साधर्मिक भक्ति का भी सहयोग मिला ताकि हम किसीके काम आ सके। इस कार्यक्रम में श्री गिलबर्ट मेंडोसाजी, आमदार श्रीमती गीताजी जैन,श्री रविजी व्यास,श्री सुरेशजी खंडेलवाल उपस्थिति दी।
कल्याण मित्र जैन महासंघ आप सभी का दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते है और ऐसे ही हमारा साथ देवे ताकि हम और भी अच्छे कार्य कर सके।ओर मंडल सबसे ज्यादा ऋणी महिला सदस्यों का है अगर ये नही होती तो संभव नही था आप सबका कल्याण मित्र जैन महासंघ पर विश्वास रखा उसके लिए सभी महानुभावो व कार्यकर्ताओं का दिल सर आभार व धन्यवाद 🙏🙏
आपका
कल्याण मित्र जैन महासंघ
No comments:
Post a Comment