नारायण सेवा संस्थान उदयपुर
भायंदर शाखा द्रारा आयोजित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व. श्री कांति लालजी बाबेल
(मुख्य सलाहकार, भाईंदर शाखा) की पुण्य स्मृति में
दिव्यांग जांच-चयन एवं नारायण लिंब व कैलीपर्स माप शिविर
दिनांक : 24 दिसम्बर, 2023 | प्रातः 10:00 से सायं 4:00 बजे तक
संस्था की सचिव कुसुम शर्मा ने जानकारी दी कि दिव्यांग भाई व बहनों का निःशुक्ल जांच की जाएगी
सामाजिक सेवा हर पल अग्रणी रहने वाले किशोर जैन बताया कि संस्था की और से नारायण लिब व कैलिपर्स का नाप लेकर कुछ दिनों में फिर से केम्प करके नारायण लिब व कैलिपर्स दिए जायेंगे
इस केम्प सफल करने सभी सामाजिक सेवी अपनी सेवा देव रहे है भायंदर शाखा सयोंजक राजेन्द्र चांडक ने जानकारी दी
कलम लोढ़ा मुबई शाखा के सयोंजक के मार्गदर्शन से केम्प हो राह है
शिविर स्थानः
समता भवन ओसवाल बगीचा नियर विश्व काशीनाथ मन्दिर आर. एन. पी. पार्क भायंदर ईस्ट ठाणे -401105 ( महाराष्ट्र)
आपके आस पास कोई भी दिव्यांग भाईबहन
या परिचित हो उनतक जरूर जानकारी देवे
No comments:
Post a Comment