यूथ मोटिवेटर आइकॉन *आईपीएस कृष्ण प्रकाशजी फ्रांस में IRONMAN Triathlon* के खिताब से सम्मानित
*इन उफनती लहरों, बिलखती हवाओ से कह दो जरा,*
*तूफ़ान हमारा क्या बिगाड़ेगा,*
*हम तूफ़ान को काबू में करने का हुनर रखते है|*
जी हाँ! मेरे प्यारे भारतवासी मित्रों, आला अधिकारी या मंत्रियों की नही बल्कि जनता की नौकरी करने वाले कर्तव्यनिष्ठ जनता के प्रति जवाबदार पुलिस अधिकारी
यूथ मोटिवेटर आइकॉन आईपीएस कृष्ण प्रकाशजी को फ्रांस में *IRONMAN Triathlon* के खिताब से नवाजा गया। हर वर्ष के अगस्त महीने में फ्रांस के विची में प्रतियोगिता का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाता है, जिसमें विश्व भर से प्रविष्टियां नामांकित की जाती है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 3.86 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिलिंग और 14 घंटे 8 मिनट तक 42 किमी लगातार दौड़ में हिस्सा लिया और विजयी रहे।
एक जांबाज़, निर्भीक, निष्पक्ष, ईमानदार, यूथमोटिवेटर आइकॉन, कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कहे जाने वाले के साथ-साथ चमचागिरी, चापलूसी, बेईमानी के इस भयावह दौर में लोहे के कलेजे के किसी कोने में कवि ह्रदय समाये आईपीएस कृष्ण प्रकाशजी की यही सब खूबियां इन्हें भी औरो से अलग बनाती है। शायद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय सरकारी सेवक ने यह सम्मान प्राप्त कर पुलिस महकमे सहित देश का नाम रौशन किया है।
*लेखक आईपीएस द्वारा रचित कविता*
रूक गए कहीं कदम, तो गिर गए वहीं पर हम,
संतुलन बनाए रख, पाँव तू चलाए रख।
टिकी रहे नज़रें तेरी सामने बाधाओं पर,
ख्याल से निगाहें ज़मीं पर भी जमाए रख।
खतरनाक ढलान और दुर्गम खड़ी चढ़ाई है,
मोड़ और चौराहे हैं, सजग सोच बनाए रख।
पथ पर अग्रसर अगर तो स्वयं पर भरोसा रख,
कष्टों के बावजूद भी होंठों पर गीत सजाये रख।
लम्बा सफ़र, लक्ष्य बहुत बहुत दूर है,
होश तू बनाये रख, जोश तू जगाये रख।

No comments:
Post a Comment