सादडी। गर्मी व तेज उमस के बाद शनिवार दोपहर को एक बार जोरदार बारिश हुई। बारिश से आखरिया चौक, कोट सेरिया नाला,जाटो की डोरण,बस स्टैण्ड रोड,बारली सादडी रोड में पानी भर गया। वही पहले से ओवरफ्लो चल रहे रणकपुर बांध व राजपुरा बांध में पानी की आवक बढ़ने से मगाई व सुकड़ी नदी उफान पर बहने लगी।
No comments:
Post a Comment