Post Page Advertisement [Top]



डोंबिवली । शनिवार दोपहर मुंबई से सटे डोंबिवली में एक कपड़ा गोडाउन और प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण लगी थी उस पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व, तिलक टॉकीज के पास वीरा शॉपिंग सेंटर नाम की इमारत की तीसरी मंजिल पर यह भीषण आग लगी.

बताया गया है कि यहां रमन सेठिया का गोडाउन व प्रिंटिंग प्रेस था जिसमें पुस्तक, पत्रिका आदि की छपाई होती थी तथा बगल में प्रमोशन यूनिफॉर्म नाम के तैयार कपड़े का गोडाउन था.जिसमें स्कूल का यूनिफार्म, किताब, शूज, रेनकोट आदि सामान रखा था. दोपहर करीब 12:15 बजे अचानक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई और देखते ही देखते गोडाउन को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण लगी थी कि सामने डोंबिवली रेलवे स्टेशन तक धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. आग को काबू में करने के लिए कल्याण, उल्हासनगर तथा आनंद नगर एमआईडीसी से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा और करीब 4:30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]