इसको वहां पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगा। कोच फैक्ट्री के अधिकारियों का दावा है कि अब तक जो भी रैक तैयार किए गए, उनमें एसी-3 कोच नहीं था। इस रैक में एसी-3 श्रेणी के कोच भी लगे हुए थे।
खासियत हैं रैक की
- इन कोच में पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो जीपीएस से कनेक्ट होगा।
- कोच में स्पीकर लगे हैं। मेट्रो ट्रेन की तरह स्टेशन आने पर उसका अनाउंसमेंट होगा।
- इन कोच में यात्रियों को जर्क नहीं लगेगा। सभी प्रकार के कोच में स्पेस बढ़ाया गया है।
- रैक के जनरल कोच में भी दोनों तरफ चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं।
- जनरल कोच की सीटों में भी आरामदायक कुशन लगाए गए हैं।
- स्टील पाइप या लकड़ी की जगह कुशन युक्त सीट बनाई गई है।
कोच फैक्टरी के डिप्टी सीएमई सुनील टेलर ने बताया कि जनरल कोच में न केवल यात्रियों को एसी की तरह सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सफर के दौरान यात्री फिल्मी गानों का मजा भी ले सकेंगे।


No comments:
Post a Comment