Post Page Advertisement [Top]




निशातपुरा स्थित कोच फैक्ट्री से महामना श्रेणी का तीसरा रैक तैयार कर सोमवार सुबह 10 बजे उसका ट्रायल किया गया। भोपाल से बीना के बीच हुए ट्रायल के दौरान रैक को 110 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार तक चलाकर देखा गया, जो सफल रहा।


इसको वहां पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगा। कोच फैक्ट्री के अधिकारियों का दावा है कि अब तक जो भी रैक तैयार किए गए, उनमें एसी-3 कोच नहीं था। इस रैक में एसी-3 श्रेणी के कोच भी लगे हुए थे।

खासियत हैं रैक की
- इन कोच में पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो जीपीएस से कनेक्ट होगा।
- कोच में स्पीकर लगे हैं। मेट्रो ट्रेन की तरह स्टेशन आने पर उसका अनाउंसमेंट होगा।
- इन कोच में यात्रियों को जर्क नहीं लगेगा। सभी प्रकार के कोच में स्पेस बढ़ाया गया है।
- रैक के जनरल कोच में भी दोनों तरफ चार्जिंग प्वाइंट दिए गए हैं।
- जनरल कोच की सीटों में भी आरामदायक कुशन लगाए गए हैं।
- स्टील पाइप या लकड़ी की जगह कुशन युक्त सीट बनाई गई है।

कोच फैक्टरी के डिप्टी सीएमई सुनील टेलर ने बताया कि जनरल कोच में न केवल यात्रियों को एसी की तरह सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि सफर के दौरान यात्री फिल्मी गानों का मजा भी ले सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]