Post Page Advertisement [Top]




सादड़ी : प्रार्थी व्याख्याता ने कराया नकबजनी का मामला दर्ज,थानाधिकारी ने किया मौकामुआयना गोगरू जाव कॉलोनी में अज्ञात चोरो ने शनिवार को दिनदहाड़े एक मकान में प्रवेश नकबजनी वारदात को अन्जाम देकर करीब ढाई से तीन तौला सोना व ५-७तौला चाँदी जेवरात एवं ढाई हजार की नकदी चुराकर ले गये स्कूल से लौटे व्याख्याता ने घर के प्रवेशद्वार को खुला देख उनके हौश उड़ गये सूचना पर पुलिस थानाधिकारी हरचन्द देवासी ने पहूचकर मौका मुआयना किया एवं प्रार्थी व्याख्याता की रिपोर्ट पर नकबजनी का मामला दर्जकर जाँच पड़ताल शुरू करी पुलिस ने घटना के तुरन्त बाद नाकाबन्दी करवाई लेकिन फिलहाल समाचा लिखे जाने तक अज्ञात नकबजन का सुराग नहीं लग पाया था।

पुलिस थानाधिकारी हरचन्द देवासी ने बताया कि लाटाड़ा हाल सादड़ी गोगरूजाव कॉलोनी निवासी प्रकाश परमार पुत्र केसाराम मालवीय लौहार जो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में व्याख्याता हैं पत्नि एक नीजि विद्यालय में शिक्षिका हैं दोनो सुबह ८सेसवा ८बजे करीब स्कूल चले गये बच्ची भी फालना स्कूल अध्ययन करने चली गई,घर पर पिछवाड़़े ताला लगा हुआ था अज्ञात नकबजन ने प्रवेशद्वार पर लगा ताला पाईप से तोड़कर मकान में प्रवेश किया सभी कमरोअलमारी सन्दूक के ताले खोल उनमें रखे सोना डेढ़ तौला मंगलसूत्र,नाक फीणी तीन नंग एवं एक से डैढ़ तौला कान के सोने की झूमर,चांदी के जेवरात सहित २५००रूपये अज्ञात चोर चुराकर ले गये घटना का पत्ता दोपहर करीब१बजे व्याख्याता घर लौटे तो सभी दरवाजे खुले देख पत्नि को बुलाया ओर पुलिस को सूचना ी जिसपर एएसआई मनोहरसिंह चौहान,हेडकास्टेबल कमल कुमार व रवि सहित थानाधिकारी ने मौकामुआयना किया एवं प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। कुछ संदिग्ध को थाने भी बुलवाया जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।


सादड़ी थाना क्षैत्र के मुण्डारा,सरथूर,उन्दरथल,बडौद,मादा,सादड़ी,लालराई,भाखरावा जाव,अटोकजी बाग सहित दर्जनो स्थानों पर पिछले दिनो दो दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदात घटित हूई जिनमें कई प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज हूये जिनमे पुलिस के हाथ आज तक कोई अज्ञात चोरो के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं मुण्डारा में इसी गुरूवार को अज्ञात चोर दिनदहाड़े तीन मकानों के ताले तोड़ हजारो की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गये,सरथूर निवासी हिम्मतसिंह बहादूरसिंह चम्पावत के आवास से ३०तौला सोना जेवरात सहित यहा ८मकानो को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया जिसमें बडौद के ३ और सरथूर के ५मकानों में चोरी की वारदात घटित हूई लालराई में देवाराम नेमाराम चौधरी,अटोकजी बाग गुलाब पुत्र रामलाल माली के आवासीय मकान में चोरी की बडी वारदात घटित हूई जिनका आजतक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं हैं दिनदहाड़े बढ रही नकबजनी वारदात ओर नाकाम पुलिस कार्यशैली को लेकर ग्रामीण खौफजदा हैं। फोटो=२३सादडी.०१पर भेजा हैं केस्पन:-सादड़ी में दिनदहाड़े नकबजनी वारदात घटना बाद मौका देखते पुलिस।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]