Post Page Advertisement [Top]




अजमेर के किशनगढ़ में गुरुवार को एक ट्रक और मारुति वैन में आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन से एक ही परिवार के आठ लोग तेजाजी के दर्शन कर भीलवाड़ा लौट रहे थे।

जानिए और इस बारे में ...
- एक परिवार रूपनगढ़ और किशनगढ़ के बीच सुरसुरा धाम स्थित तेजाजी के दर्शन कर वैन से भीलवाड़ा लौट रहा था। वैन में आठ पुरुष सवार थे। किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर रलावता गांव से इनकी वैन निकल रही थी। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से इनकी वैन टकरा गई। टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि वैन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
- वैन में सवार लोग वैन में फंस गए। जोर के धमाके की आवाज सुन आस-पास के ग्रामीण दौड़े-दौड़े अाए। ग्रामीणों ने मृतकों व घायलों को वैन से निकाला तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।
- थोड़ी देर में वहां पहुंची गांधीनगर थाना पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

ट्रक ड्राइवर भागा
- हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर वहां से भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
- हादसे के बाद वहां एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने वाहनों को हाईवे से हटवाया और ट्रैफिक सुचारू करवाया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]