केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की थी कि वह तेल उत्पादों से वैट घटाएं जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो सकें। इससे पहले बुधवार को ही केंद्र सरकार पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम कर ली थी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसका ऐलान करते हुए कहा था, 'हमने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। अब राज्यों की बारी है कि वे पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स से वैट कम से कम 5 प्रतिशत कम करें।'
सीएम विजय रुपाणी ने वैट कम करने की घोषणा बुधवार को बीजेपी की 'गौरव यात्रा' के दौरान ही कर दी थी। एक ओर बीजेपी शासित गुजरात ने वैट घटा दिया, लेकिन दूसरी ओर केरल और ओडिशा जैसे गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने वैट कम करने से इनकार करते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

No comments:
Post a Comment