बान्ध जल वितरण इतिहास में पहली मत्र्तबा इतना बड़ा परिवर्तन हुआ जब टेल कमाण्ड़ की बजाय हेड़ कमाण्ड़ खेतों में सिंचाई पहले शुरू हूई जिसके एक पखवाड़ा बाद टेल कमाण्ड़ सिंचित होगी,यह अव्यवस्था नहरों की पुख्ता साफ-सफाई समय पर नहीं होने सहित टेल कमाण्ड़ किसानों की अरूची साफ दिखाई दी जो समय पर दूसरी बैठक में उपस्थित नहीं रहें जबकि किसानों की सम्पन्न पहली बैठक में पहले टेल कमाण्ड़ सिंचित होना तय किया था।
सिंचाई जल वितरण को लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजें जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष मन्नाराम जाट,समाराम मीणा,चेलाराम देवासी,सुरेशपुरी गोस्वामी,भूराराम मीणा,भूराराम चौधरी,नहर सुपरवाईजर रूपाराम देवासी,गुजराती पर्यटक विरल पटेल,मूलाराम शैरावत,रूपाराम जाट सहित हेड़ बान्ध कमाण्ड़ किसानों ने शुभमुहूत्र्त में शक्तिमाता,जल व शनि देवता एवं मोरीवॉल की पूजा अर्चना कर नहर मोरी का वॉल खोलकर नहर की मुख्य कैनाल में २५क्यूसेक पानी छोड़ा,जो नहर में पानी शुरू होते ही किसान उसके साथ नहर की साफ सफाई करते आगे बढ़े नहर मोडिय़ा खालियॉ एवं मीणो का झूपा तक बह रही हैं टेल कमाण्ड़ के सदर,रामसागर व आमलियॉ नहर पूर्णतया बन्द हैं यह टेल कमाण्ड़ की नहरंे हैं जिनमें हेड़ कमाण्ड़ सिंचाई बाद पानी आयेगा।
No comments:
Post a Comment