Post Page Advertisement [Top]


25 लाख से ज्यादा जमा करने वालों को IT नोटिस

10 लाख
रुपये से ज्यादा जमा करने वालों का होगा अगला नंबर

2.50 लाख रुपये से ज्यादा के 500 और 1000 के नोट खाते में जमा कराए थे उन्होंने
18 लाख लोगों की सूची तैयार


 नोटबंदी के दौरान अपने बैंक खातों में ज्यादा नकदी जमा कराने वालों पर शिकंजा कसना तेज हो गया है। आयकर विभाग ने ऐसे 1.16 लाख लोगों को नोटिस भेजे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के बाद अपने बैंक खातों में 25 लाख रुपये से ज्यादा नकदी जमा कराई। इनमें व्यक्ति और कंपनियां- दोनों शामिल हैं। इनमें से कुछ लोगों ने तो तय तारीख तक आयकर रिटर्न ही फाइल नहीं किया। कुछ ऐसे भी हैं, जिनके रिटर्न में दिए गए आमदनी के ब्योरे से बैंक खातों में जमा रकम मेल नहीं खाती। उनकी आमदनी कम है और खातों में राशि ज्यादा जमा हुई। अब इन लोगों को नोटिस के जवाब में बताना होगा कि जितना पैसा बैंक खातों में जमा हुआ है, उसका स्रोत क्या है।

सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्रा के अनुसार, आयकर विभाग ने ऐसे 18 लाख लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने नोटबंदी के बाद 2.50 लाख रुपये से ज्यादा के 500 और 1000 के नोट खाते में जमा किए थे। सूत्रों के मुताबिक, अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान 10 लाख से 25 लाख रुपये के बीच नोट जमा कराए थे।

ओवरटाइम का भुगतान करेंगे बैंक 
बता दें कि बैंक यूनियनें इस ओवरटाइम का भुगतान किए जाने को लेकर हड़ताल की धमकी भी दे चुकी हैं। नैशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक्स वर्कर्स असोसिएशन के महासचिव अश्विनी राणा ने बताया कि नोटबंदी के दौरान बैंककर्मियों ने कई दिनों तक 12 से 14 घंटे तक काम किया था। यूनियनों ने अपनी मांग माने जाने पर खुशी जताई है।
विसं, नई दिल्ली: नोटबंदी के दौरान दिन-रात काम करने वाले सरकारी बैंककर्मियों को ओवरटाइम का पैसा देने की कवायद शुरू कर दी गई है। सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ने अपनी सभी शाखाओं से ऐसे कर्मचारियों का विवरण मांगा है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के समय से ज्यादा वक्त तक काम किया। उन्हें इसका ओवरटाइम दिया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने भी ऐसी प्रक्रिया शुरू कर दी है।





No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]