Post Page Advertisement [Top]


वरकाणा ने बाली कॉलेज को 4-1 से हराया वरकाणा ने बाली कॉलेज को 4-1 से हराया

फालना | जयनारायणविश्वविद्यालय जोधपुर की अंतरमहाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को एसपीयू कॉलेज फालना में शुरू हुई। इस मौके पर संस्था के सचिव शांतिलाल सुराणा ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी महाविद्यालयों में आयोजित होनी चाहिए। विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक एवं खेल प्रभारी प्रोफेसर छोटूसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के साथ खेल खेलने की नसीहत दी। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार समिति के व्याख्याता विनिश अरोड़ा, विनोद कुमार, संस्था सह सचिव महेंद्र भंडारी, संस्था सह कोषाध्यक्ष अशोक परमार, संस्था सदस्य पारस बागरेचा,गोविंदसिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।

वरकाणा ने बाली कॉलेज को 4-1 से हराया प्रतियोगितामें 12 टीमें ले रही भाग : आयोजनसचिव चंद्रपालसिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही है। मंगलवार को आयोजित नॉक आउट प्रतियोगिता के 8 मैचों में प्रथम मैच फैकल्टी ऑफ साइंस, जेएनवीयू जोधपुर तथा राजकीय महाविद्यालय जोधपुर के बीच होना था, परंतु राजकीय महाविद्यालय जोधपुर की टीम अनुपस्थित होने के कारण फैकल्टी ऑफ साइंस जेएनवीयू जोधपुर को वॉक ओवर मिला। दूसरा मैच इंस्टीटयूट ऑफ इवनिंग स्टडीज,जेएनवीयू जोधपुर तथा होली स्प्रीट कॉलेज जोधपुर के बीच खेला गया, जिसे इंस्टीटयूट ऑफ इवनिंग स्टडीज ने 3-0 से जीता। तीसरा मैच बदामिया कॉलेज वरकाणा तथा राजकीय महाविद्यालय बाली के बीच खेला गया, जिसमें वरकाणा 4-1 से विजय रहा। चौथ मैच फैकल्टी ऑफ लॉ जेएनवीयू जोधपुर तथा फैकल्टी ऑफ आटर्स जेएनवीयू जोधपुर के बीच खेला गया, जिसमें फैकल्टी ऑफ आटर्स ने 4-0 से जीत हासिल की। पांचवां मैच फैकल्टी ऑफ साइंस जेएनवीयू जोधपुर तथा एसपीयू कॉलेज फालना के बीच खेला गया, जिसमें फालना की टीम 4-0 से विजय रही। मंच संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. ललित कुमार ने किया। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष किशन परमार, उपाध्यक्ष आनंदसिंह,महासचिव गजेंद्रसिंह,संयुक्त सचिव खुशबू राजपुरोहित आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]