Post Page Advertisement [Top]



पाली। शिव सैनिकों द्वारा एक मोबाइल दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ कर मारपीट की घटना के बाद मामला इतना बढ़ गया है कि उनके द्वारा नहर पुलिया के निकट जबरन किए गए अतिक्रमण को भी नगर परिषद टीम ने आकर हटाया और पुलिस को सात लोगों को हिरासत में लेना पड़ा। सोमवार सवेरे से ही नहर पुलिया के दुकानदारों बीती रात की घटना के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद रख सवेरे धरने पर बैठ गए। वहीं इस आक्रोश को बढ़ते देख नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा एवं विधायक ज्ञानचंद पारख भी नहर पुलिया पहंुचते हुए शिव सैनिकों द्वारा नहर के निकट किए गए केबिन लगाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। परिषद टीम की इस कार्रवाई को देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया।

आक्रोशित धरने को देख ध्वस्त किए अतिक्रमण

परिषद द्वारा आयुक्त इन्द्रसिंह राठौड़ की मौजुुदगी में शिव सेना के पक्के निर्माण को हटा कर उनकी केबिन जब्त की गई। अनहोनी की घटना को रोकने के लिए ग्रामीण सीओ नरेन्द्र शर्मा, कोतवाल गंगाराम खावा एवं आरएएससी जवान भी मौजूद रहे। सवेरे से लेकर दोपहर तक इस कार्रवाई के चलते दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों का कहना है कि शिव सैनिकांे द्वारा आए दिन दुकानदारों को बेवजह परेशान किया जाता है। यदि उनका कोई विरोध करता है तो उन्हें धमकिया तक दी जाती है।

अपने प्रतिष्ठानों के खातिर ये लोग शिकायत करने से भी कतराते थे, लेकिन रविवार रात्री को जिस तरह शिव सेना के राजुराम देवासी समेत चार अन्य लोगों ने एक मोबाइल सोप संचालक के साथ मारपीट के बाद दुकानदारों में आक्रोश फेल गया। उनके द्वारा बनाई गई केबिन में शाम ढलने के साथ ही महकाने के प्याले भी छलकते थे जो देर रात तक अपनी इस पार्टी में लगे रहते थे। जिस कारण नहर पुलिया के निकट से कोई रात्री में अकेला या पेदल गुजरने से भी कतराता था।

सियासते को लेकर दिखी खीचतान
नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर तो कई प्रकार की कार्रवाई की गई है। जहां सिर्फ आयुक्त या डीओसी गैंग के कर्मचारी ही मौजूद रहते थे, लेकिन नहर पुलिया के अतिक्रमण के मामले में जब भीमराज भाटी भी व्यवसाईयों के पक्ष में उतरे तो सभापति महेन्द्र बोहरा एवं विधायक ज्ञानचंद पारख को भी पहली मर्तबा आना पड़ा। एक बार तो भाटी ने बातो ही बातों में विधायक पर भी अतिक्रमण को लेकर शिकंजा कसा। इससे लगता है कि चुनावी दोर नजदीक आने के साथ ही जनता को लुभाने के लिए अब नेता सेवा में जुट गए है।

इन्हें किया गिरफ्तार
बीती रात नहर पुलिया पर मोबाइल शाॅप की दुकान में घुस कर मारपीट करने में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी गंगाराम खावा ने बताया कि रविवार सांय नहर पुलिया स्थित रामदेव मोबाइल सेंटर के दुकानदार मुकेश माली व श्रवण माली के दुकान में धुस कर शिव सेना कार्यकर्ता राजुराम पुत्र तेजाराम देवासी, रोहित पुत्र रमेश अरौड़ा, हेमन्त मेवाड़ा पुत्र शंकर लाल मेवाड़ा, नरेश शर्मा पुत्र माणक लाल, आशीश आदिवाल पुत्र सुरेश, हरिसिंह चैहान पुत्र सवाईसिंह, मुकेश वेष्णव पुत्र लक्ष्मण दास, को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने मोबाइल सौप में घुस कर बेरहमी से मारपीट की।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]